- Hindi News
- Local
- Punjab
- Sangrur
- Women Power At The Forefront… Front Against Drugs In Front Of The Police Station, Demand Raised Treason Case Should Be Registered Against Drug Smugglers
संगरूरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
संगरूर | नशे में फंसे युवाओं को बचाने के लिए शहर से लेकर गांव तक लोग एकजुट हो गए हैं। इसी क्रम में सोमवार को कई संगठनों ने इलाके में बढ़ रहे नशे के खिलाफ लौंगोवाल थाने के सामने मोर्चा लगा दिया। नशे के खिलाफ इस मुहिम में नारी शक्ति आगे दिखी।
इसमें मांग उठी कि तस्करों पर देशद्रोह का केस दर्ज किया जाए। भाकियू उगराहां के हरिंदर मंगवाल, रणजीत सिंह, भाकियू आजाद के कुलविंदर सोनी, भाकियू डकौंदा के महिंदर सिंह भोला सिंह, किसान यूनियन (अ) के अमृतपाल सिंह व डेमोक्रेटिक टीचर फ्रंट के बलवीर लौंगोवाल ने कहा कि क्षेत्र व आस-पास के गांवो में तस्करों ने नशे की सप्लाई तेज कर दी है। तस्कर छात्रों को भी नशे में धकेल रहे हैं।