नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नींव हिलती नजर आ रही है. पार्टी में उथल-पुथल लगातार जारी है. बता दें कि एक के बाद एक कई बड़े नेता पार्टी को अलविदा कह चुके हैं इसी कड़ी में शुक्रवार को दो नाम और जुड़ गए. पहला हावड़ा की बाली सीट से विधायक बैशाली डालमिया का नाम है और दूसरा नाम वन मंत्री राजीब बनर्जी का है.
बैशाली डालमिया को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है जबकि वन मंत्री राजीब बनर्जी ने राज्यपाल धनखड़ को अपना इस्तीफा सौंपा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डालमिया को पार्टी विरोधी तेवरों के चलते तृणमूल ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है. पार्टी की अनुशासन समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया.
बता दें कि बैशाली डालमिया बीते कुछ दिनों से अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावती और आक्रमाक तेवर अपनाए हुए थीं. उन्होंने हाल ही में कहा था कि तृणमूल कांग्रेस के कुछ भ्रष्ट नेता दीमक की तरह पार्टी को चट कर रहे हैं.