गिद्दड़बाहाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
मारपीट करने के आरोप में थाना गिद्दड़बाहा की पुलिस ने 3 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। इस संबंधी पुलिस को दी शिकायत में जसवीर सिंह वासी गिद्दड़बाहा ने बताया कि वह अपने लड़के को स्कूटी पर लेकर बाजार जा रहा था तो सामने से एक जीप थार जिसमें मक्खन सिंह, हड्डी, काला निवासी गिद्दड़बाहा सवार थे ने जीप उसकी स्कूटी में मारी तो बच्चा नीचे गिर पड़ा। उक्त व्यक्तियों ने घेरकर उसकी मारपीट की जिस पर पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर मक्खन सिंह, हड्डी काला के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।