Tuesday, October 3, 2023
HomeNEWSPUNJABThere has been havoc Abohar past 2 days. | दिव्यांग व्यक्ति के...

There has been havoc Abohar past 2 days. | दिव्यांग व्यक्ति के घर की छत गिरी, कुछ मिनट पहले बाहर निकले थे पिता-पुत्र

अबोहर44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
क्षतिग्रस्त हुए घर की फोटो। - Dainik Bhaskar

क्षतिग्रस्त हुए घर की फोटो।

अबोहर के गांव चूहडीवाला धन्ना में मंगलवार को सुबह एक दिव्यांग व्यक्ति के घर के एक कमरे की छत गिर गई। जिससे उसका हजारों रुपए का नुकसान हो गया। जानकारी के अनुसार दिव्यांग रमेश कुमार के बेटे सतपाल ने बताया कि वह देहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करते हैं। गनीमत रही की घटना में किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नही हुआ। क्योंकि छत गिरने से कुछ मिनट पहले ही उक्त कमरे के अंदर से दोनों पिता पुत्र बाहर निकले थे। उनके बाहर आते ही छत गिर गया।

दोनों पिता पुत्र एक ही घर में रहते हैं, उनके घर में केवल दो ही कमरे है। लेकिन बीती रात हुई बरसात के चलते कमरे की छत्त अचानक नीचे आ गिरी। जिससे उसका सारा सामान मलबे में दब गया और उनका हजारों रुपए का नुकसान हो गया। इधर पीडित व्यक्ति ने प्रशासन से मुआवजा दिलवाने की मांग की है, ताकि वे अपने कमरे की छत्त लगवा सकें।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: