- Hindi News
- Local
- Punjab
- Ludhiana
- The Mayor Of Congress And His Party’s MLA Dabur Ran Away From Unfinished Work In The Light, The Contractor, Commissioner Asked For A Report From SE
- कॉपी लिंक

मीटिंग में मौजूद मेयर, विधायक डाबर व अन्य।
- हलका सेंट्रल के पार्षदों की समस्याएं मेयर, निगम कमिश्नर के सामने उठाईं
मेयर की कुर्सी पर सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के बलकार सिंह संधू विराजमान हैं। लेकिन नगर निगम के कामों से उन्हीं की पार्टी के विधायक खुश नजर नहीं हैं। हलका सेंट्रल से विधायक सुरिंदर डाबर हलके के अधीन आते कौंसलरों को लेकर मेयर कैंप ऑफिस में वीरवार को जा पहुंचे। जहां कौंसलरों ने मेयर, निगम कमिश्नर और एमएलए के सामने वाॅर्डों में आ रही समस्याओं से अवगत करवाया। कौंसलरों के रुके और अधूरे कामों की बात सामने आते ही विधायक डाबर ने दो टूक कह दिया कि काॅन्ट्रेक्टरों के साथ अफसर अपना भाईचारा रखते हैं तो उसे अपने तक ही निभाएं, काम में कमियां और देरी पाए जाने पर भाईचारा नहीं निभाने दिया जाएगा, अगर किसी अधिकारी को ऐतराज है तो वह भले ही यहां से अपनी बदलियां करवा सकता है। इस दौरान कौंसलरों की समस्याएं सुनने के उपरांत मेयर, कमिश्नर ने भी बीएंडआर, ओएंडएम और लाइट ब्रांच की जमकर खिंचाई करते हुए लापरवाही पर एक्शन लेने की बात कही।
जो काॅन्ट्रेक्टर काम नहीं कर रहे, उन्हें करो ब्लैकलिस्ट : डाबर
विधायक सुरिंदर डाबर ने मीटिंग में मेयर और निगम कमिश्नर के सामने बीएंडआर ब्रांच पर नाराजगी जाहिर करते हुए दो टूक कह दिया कि उनके इलाके में तीन कामों के वर्क ऑर्डर जारी हुए एक साल हो चुका है, लेकिन काॅन्ट्रेक्टर ने अधूरे काम करते हुए गलियों काे आज तक नहीं बनाया है। उन्होंने मेयर और कमिश्नर को साफ कह दिया अधूरे कामों से वाॅर्डों की जनता काफी परेशान हो चुकी है और ये लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने निगम कमिश्नर से कहा कि जो काॅन्ट्रेक्टर काम पूरा नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाए और अधूरे कामों को पूरा करवाया जाए। इस पर मौजूदा एसई बीएंडआर से निगम कमिश्नर ने जानकारी मांगते हुए रिपोर्ट तैयार करने कह दिया।
कौंसलर ने मांगे सीवरेज के ढक्कन तो कहा स्टॉक नहीं, बाद में पैसे ले लगाए
मीटिंग में सबसे रोचक बात ये सामने आई कि वाॅर्ड नंबर-20 के कांग्रेस पार्षद नवनीत सिंह घायल ने ये कह दिया कि उनके वाॅर्ड में लोगों ने फैक्टरी के बाहर सीवरेज ढक्कन टूटे होने की शिकायत की थी। उन्होंने एसडीओ से ढक्कन की मांग की तो कहा गया कि स्टॉक खत्म हो गया है। लेकिन कुछ दिनों बाद लोगों ने बताया कि उनसे 1000-1000 रुपए लेकर ढक्कन लगा दिए हैं। इस मामले में निगम कमिश्नर ने मौके पर जांच करने के आदेश जारी कर दिए।
मीटिंग में ये मुद्दे भी उठाए:
विधायक ने अपने कोटे के 25 करोड़ के बचे हुए टेंडर लगाने की मांग रखी।
राजेश जैन काला ने इलाके में सीवरेज जाम की समस्या को उठाया।
कौंसलरों के पेंडिंग कामों के वर्क ऑर्डर जल्द जारी करने के आदेश दिए गए हैं।
इलाके में कूड़े के प्रबंधन के लिए काॅम्पेक्टर लगाने को कहा।
स्वच्छता को लेकर भी बढ़ाएं कदम
सभी की समस्याएं सुनने और उनका हल करने का आदेश जारी करने के उपरांत निगम कमिश्नर प्रदीप कुमार सभ्रवाल ने कौंसलरों से अपील की कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के लिए भी वह अपने-अपने वाॅर्डों में सफाई व्यवस्था काे बनाए रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा सहयोग करते रहें और लोेगों को अपना कूड़ा अपनी जिम्मेदारी मुहिम से जोड़ें।