अमृतसर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मोनू मानेसर से बातचीत करते हुए लॉरेंस बिश्नोई।
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई की जेल से एक और वीडियो कॉल वायरल हो गई है। हैरान करने वाली बात है कि लॉरेंस इस वीडियो कॉल के दूसरी तरफ दिखने वाला व्यक्ति नूंह कांड का मुख्य आरोपी मोनू मानेसर है। इस वीडियो कॉल में एक और गैंगस्टर राजू बसौदी भी दिख रहा है, जो लॉरेंस के साथ बैठा हुआ है।
गौरतलब है कि लॉरेंस पिछले लंबे समय से जेल में बंद है और गैंगस्टर राजू बसौदी को 2020 में पुलिस थाईलैंड से पकड़ कर लाई थी। राजू और लॉरेंस की दोस्ती भी काफी पुरानी है। संदीप उर्फ काला जठेड़ी गैंग के जरिये राजू ने अपराध की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद यह लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा। लॉरेंस बिश्नोई, संपत नेहरा, अनिल छिप्पी, अक्षय पालरा, और नरेश सेठी जैसे खूंखार गैंगस्टर्स के साथ राजू के निकटतम संबंध है, जो फिलहाल विभिन्न जेलों में बंद हैं।

38 सेकेंड की वीडियो में राजू बसौदी व मोनू मानेसर बातचीत करते हुए।
मोनू चाहता है लॉरेंस गैंग को जॉइन करना
इस वीडियो कॉल में दिखने वाला तीसरा चेहरा मोनू मानेसर का है। मिली जानकारी के अनुसार बजरंग दल का मेंबर मोनू मानेसर गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई की गैंग में शामिल होना चाहता था। जिसके बाद दोनों के बीच वीडियो कॉल के जरिए बातचीत हो रही है।
मोनू मानेसर की गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ही नहीं बल्कि सिद्धू मुसावला हत्याकांड में वांटेड और भारत से फरार होकर अमेरिका में छुपे लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई से भी इंस्क्रिप्टिड एप के जरिए बातचीत होती थी।
वीडियो कब का, जानने में जुटी पुलिस
वायरल हुई यह वीडियो कब की है, इसके बारे में पुलिस जानने की कोशिश कर रही है। लॉरेंस लंबे समय से जेल में है, वहीं राजू बसौदी को पुलिस 2020 में थाईलैंड से पकड़ कर लाई थी। वहीं मोनू मानेसर नासिर और जुनैद हत्याकांड में राजस्थान पुलिस के कब्जे में है।