मुक्तसर: शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल आज जलालाबाद की संगत से मिलने के लिए रवाना हुए। वहीं इस दौरान उनके गृह गांव बादल से आई संगतों ने उन्हें रोक कर अपनी परेशानियां बताई। जिसे सुनने के बाद सुखबीर बादल ने उन समस्याओं का हल करने के लिए आश्वासन दिया गया। इसकी कुछ तस्वीरें भी उन्होंने अपनी फेसबुक पर शेयर की हैं।
इसके साथ उन्होंने लिखा हमेशा की तरह घर से निकलने से पहले, हमने अपने गृह गांव बादल में आने वाली संगतों की शिकायतें सुनीं और ‘जी आया नु’ कहा और मामले को जल्द से जल्द हल करने की पूरी कोशिश की। इसके बाद वह आज जलालाबाद की संगत से मिलने के लिए रवाना हुए।