Republic Day Parade 2021:Bangladeshi Soldier reach Delhi to march past | रिपब्लिक डे परेड में मार्चपास्ट करेंगे इस पड़ोसी देश के जवान, वायु सेना के विमान से पहुंचे दिल्ली

0
226

इस साल की रिपब्लिक डे परेड (Republic Day Parade) में जनता की भागीदारी भले ही कम होने जा रही है. लेकिन बांग्लादेश के जवान इस बार की परेड में मार्च करके इसे ऐतिहासिक बनाने जा रहे हैं. इस मार्च में हिस्सा लेने के लिए उसके जवान दिल्ली पहुंच गए हैं. 

Republic Day Parade 2021: राजपथ पर मार्च करेंगे बांग्लादेशी सेना के जवान, वायु सेना के विमान से पहुंचे दिल्ली

बांग्लादेश सेना के जवान (फाइल फोटो)



Source link