Thursday, April 18, 2024
HomeArtistRanveer singh shares wife deepika padukones reaction on his tv show the...

Ranveer singh shares wife deepika padukones reaction on his tv show the big picture ranj

बॉलीवुड (Bollywood) के एनर्जेटिक और टैलेंटेड एक्टर रणवीर सिंह, (Ranveer Singh) अब महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पदचिह्नों पर चलते हुए छोटे पर्दे यानी टेलीविजन की दुनिया में डेब्यू कर रहे हैं. रणवीर, क्विज गेम शो ‘द बिग पिक्चर’ (The Big Picture ) को होस्ट करने जा रहे हैं. 6 अक्टूबर की शाम को मुंबई में शो का लॉन्च इवेंट था. इस मौके पर रणवीर सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया.

मीडिया से रुबरू होते हुए रणवीर सिंह से पूछा गया , ‘जब आपकी पत्नी दीपिका पादुकोण  (Deepika Padukone) को यह पता चला कि आप टीवी शो (TV Show) करने जा रहे हैं तो उनका क्या रिएक्शन था’?  सवाल का जवाब देते हुए रणवीर ने कहा, ‘दीपिका ने हमेशा मेरी रचनात्मक (Constructive) तौर पर आलोचना (Criticism) की है और मैं हमेशा उसे सकारात्मक रूप से लेता हूं. मैंने उसे अपना मॉक सेशन दिखाया था, फिर उसने मुझे कुछ टिप्स दिए और यह मेरे लिए बहुत अच्छा रहा. मैंने उन टिप्स को न सिर्फ नोट किया बल्कि उस पर अमल भी किया. मैं दीपिका का आभारी हूं,  मेरी पत्नी के रूप में वो एक बेहतरीन पार्टनर हैं. उनकी रचनात्मक आलोचना (Constructive Criticism) से अपने काम को और भी बेहतर ढंग से कर रहा हूं.’

रणवीर ने खुलासा करते हुए कहा, ‘हम हमेशा एक-दूसरे के प्रोजेक्ट्स पर चर्चा करते हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि दीपिका के प्यार और स्पोर्ट से मैं दर्शकों को प्रभावित कर पाउंगा.’

ranveer singh show

रणवीर का यह शो 16 अक्टूबर से ऑन एयर होने जा रहा है.(फोटो साभार – viral bhayani)

रणवीर मानते हैं कि टेलीविजन एक बहुत ही शक्तिशाली माध्यम है. इसकी पहुंच बहुत ज्यादा है. टीवी से बड़ी आसानी से आर्टिस्ट दुनियभर में लोगों के दिलों में जगह बना रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैंने अबतक जो सीखा है और समझा है, उसमें टीवी का बड़ा योगदान है. रणवीर अपने सेंस ऑफ ह्यूमर का इस्तेमाल करते हुए कहते हैं, ‘इडिएट बॉक्स देखकर मैं खुद इडिएट बन गया हूं.’

टेलीविजन के महत्व को बताते हुए रणवीर कहते हैं कि आज हर घर में टीवी है, मुझे इस माध्यम से लोगों के घरों में जाने का मौका मिल रहा है. लिहाजा, मैं टीवी के इस पॉवर को अच्छी तरह जानता हूं और समझता हूं.

रणवीर से यह पूछा गया कि उन्होंने टीवी करना इसलिए तो नहीं चुना क्योंकि महामारी की वजह फिल्में नहीं चल पा रही हैं. इस पर रणवीर ने कहा, ‘ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, टीवी पर आना उनका अपना फैसला है’. उन्होंने कहा कि जल्द ही सबकुछ ठीक होगा, सिनेमाघर खुलने लगे हैं और मैं सबसे अनुरोध करता हूं वे जाकर उनकी फिल्म जरूर देखें. बहरहाल, रणवीर सिंह का यह शो 16 अक्टूबर से ऑन एयर होने जा रहा है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments