Punjabi actress Yograj and singer Gurvinder supported the dharna | पंजाबी अदाकार योगराज व गायक गुरविंदर ने धरने को दिया समर्थन

0
121


रामां मंडी4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

केंद्र सरकार की तरफ के पास करवाए किसान विरोधी कानूनाें को रद्द करवाने के लिए भाकियू एकता सिद्धूपुर द्वारा गांव कणकवाल में रेलवे लाइनों पर लगातार दिए धरने के शनिवार काे 12वें दिन बड़ी संख्या में किसानों समेत पंजाबी फिल्मों के प्रसिद्ध कलाकार योगराज तथा कई अन्य पंजाबी गायक भी शामिल हुए। जिनका यूनियन के नेता जोधा सिंह नंगला और ओर किसान नेताओं की तरफ से धरने में शामिल होने के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। गुरविंदर बराड़ ने कहा कि पहले किसान अपने बीजों से फसल की बिजाई करते थे परंतु अब बड़ी कंपनियों ने बीज पर कब्जा कर लिया है। अदाकार योगराज ने कहा कि पहले देश पर मुगलों और फिर अंग्रेजाें ने राज किया अब केंद्र सरकार का फैसला भी देश पर सरमाएदारों के तौर पर राज करेगा। उन्होंने किसानों को अपील की कि वे इस कानून को रद्द करवाने के लिए शांतमय विरोध प्रदर्शन जारी रखें।



Source link