Tuesday, October 3, 2023
HomeNEWSPUNJABPunjab PRTC PUNBUS employees once again on strike; Roadways buses stopped many...

Punjab PRTC PUNBUS employees once again on strike; Roadways buses stopped many places Punjab bus passengers facing trouble today | PRTC-PUNBUS के कर्मचारियों का चक्का जाम; पंजाब सरकार के लगातार मीटिंग स्थगित करने से रोष, बस यात्री परेशान

  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Punjab PRTC PUNBUS Employees Once Again On Strike; Roadways Buses Stopped Many Places Punjab Bus Passengers Facing Trouble Today

चंडीगढ़37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पंजाब में PRTC-PUNBUS ने एक बार फिर चक्का जाम कर दिया है। प्रदेश में कई जगहों पर आज रोडवेज की बसें नहीं चल रही हैं। इससे बस यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। दरअसल, रोडवेज कर्मचारी पंजाब सरकार द्वारा उनसे मीटिंग का समय लगातार आगे बढ़ाने से रोष में हैं।

PRTC कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन के प्रदेश प्रधान रेशम सिंह गिल और डिपो प्रधान जतिंदर सिंह ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब कर्मचारियों ने 15 अगस्त को काला दिवस मनाने और मुख्यमंत्री पंजाब से सवाल-जवाब की बात कही तो पटियाला प्रशासन ने 25 अगस्त की मीटिंग तय की थी। इसके बाद मीटिंग का समय 14 सितंबर को कर दिया गया, अब तीसरी बार मीटिंग 29 सितंबर को तय की गई है।

पंजाब सरकार से कर्मचारी-आम लोग ठगा महसूस कर रहे
यूनियन प्रधान और डिपो प्रधान ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार को बदलाव के नाम पर वोट डालकर पंजाब में बहुमत से जीत दिलाने वाले कर्मचारी और आम लोग स्वयं को ठगा महसूस कर रहे हैं। कहा कि मान सरकार हर वर्ग से किए वादों से भाग रही है। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट के कच्चे कर्मचारियों की मांग हो या फिर ट्रांसपोर्ट माफिया हो या सरकारी बसें शामिल करने की बात हो, पंजाब सरकार हर मुद्दे पर पल्ला झाड़ रही है।

फिरोजपुर डिपो की मीटिंग में हड़ताल का फैसला
PRTC कांट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन पंजाब द्वारा फिरोजपुर डिपो में मीटिंग की गई थी। इसी बैठक में 20 सितंबर को बसों का चक्का जाम करने का फैसला कर घोषणा की गई थी। लेकिन इस स्थिति को टालने में पंजाब सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया। यहां तक कि कर्मचारियों से बातचीत के लिए आवश्यक मीटिंग का समय भी आगे बढ़ाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: