अबोहर34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्थानीय सुंदर नगरी में वीरवार रात एक व्यक्ति के बाथरूम में कोई जहरीली गोह घुस आई। जिसकी सूचना मिलने पर शुक्रवार सुबह जंगली जीव रक्षा विभाग की टीम ने उक्त जहरीली गोह को काबू किया तो परिवार ने चैन की सांस ली। सुंदर नगरी गली नंबर 2 अमृत मॉडल स्कूल के निकट निवासी एक परिवार केे बाथरूम में डेढ़ से दो फुट लंबी गोह घुसकर उनके बाथरूम के गेट से चिपक गई। परिवार ने रात को बाथरूम का गेट बंद कर दिया, ताकि वह बेडरूम में न घुस आए। शुक्रवार सुबह सूचना मिलने पर जंगली जीव रक्षा विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचकर जहरीले गोह को पकड़ा और अपने साथ ले गए।