Thursday, March 28, 2024
HomeNationalPM narendra modi wishes PM Imran khan a speedy recovery from Covid...

PM narendra modi wishes PM Imran khan a speedy recovery from Covid 19 | कोरोना संक्रमित हुए Imran Khan तो PM Modi ने भेजी Best Wishes, ट्वीट कर कही ये बात

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की एक डोज लेने के बावजूद कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को घर पर क्वारंटीन (Home Quarantine) कर लिया है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इमरान खान के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री इमरान खान के COVID-19 से जल्द रिकवरी की कामना.’

बता दें कि पाकिस्तानी पीएम ने दो दिन पहले ही यानी 18 मार्च को ही कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगवाई थी. लेकिन वैक्सीनेशन के बाद भी वे कोरोना महामारी की चपेट में आ गए.

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने WhatsApp डाउन होने से जोड़ा बंगाल का कनेक्शन, ममता बनर्जी पर यूं कसा तंज

होम क्वारंटीन में गए PM खान

पाकिस्तान स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के तुरंत बाद पीएम इमरान अपने निजी आवास में शिफ्ट हो गए हैं और खुद को घर पर ही क्वारंटीन (Home Quarantine) कर लिया है. साथ ही उन्होंने पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों को जल्द से जल्द कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है. वहीं बीते 24 घंटों की बात करें तो पाकिस्तान में 3,876 नए मामले सामने आए जो इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है. 

आज मिले इस साल के रिकॉर्ड मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक 623,135 लोग वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. बीते 24 घंटे के दौरान 40 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 13,799 हो गई है. मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 579,760 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. जबकि 2,122 मरीजों की हालत गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है. इस वक्त पाकिस्तान में संक्रमण दर बढ़कर 9.4 प्रतिशत हो गई है.



Source link

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments