गुरदासपुर22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शव मिलने पर जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी।
गुरदासपुर के गांव आवंखा से भरथ पिंड की ओर जाती सड़क पर एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी का माहौल बन गया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह करीब 9:30 बजे उधीपुर गांव के लोगों ने उक्त शव को सबसे पहले देखा था। जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना गांव के सरपंच और मृतक के परिजनों को दी। सरपंच द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने मृतक शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक के भाई निर्मल सिंह ने बताया कि सुरजीत सिंह राजमिस्त्री का काम करता था और शराब पीने का आदी था। वह रात को घर नहीं आया और आज सुबह हमें उनकी मौत की खबर मिली। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में नशा काफी हद तक बढ़ चुका है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि इस क्षेत्र में नशे को खत्म किया जाए ताकि नशे से किसी और की मौत न हो। बहरामपुर थाने के एसएचओ साहिल चौधरी मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंच गए थे। शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच शुरू कर दी है।