पटियाला22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पकड़े गए युवक।
पटियाला के गांव देधना के निवासियों ने रविवार को नशा खरीदने आए 20 युवकों को पकड़ लिया। प्रदेश में नशे की वजह से युवा अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। ऐसे में अब बहुत से लोगों ने ऐसे नशा बेचने वालों और खरीदने वालों को सबक सिखाने की सोच रखते हुए नशे के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। उक्त पहल इसी कड़ी में गांव देधना के लोगों ने की है। जिन्होंने रविवार को 25 मिनट के अंदर 20 युवाओं को पकड़ा, जोकि नशा खरीदने आए थे और ज्यादातर के पास सीरीज पाई गई है।
वहीं नशे के खिलाफ आवाज उठा रहे गांव के लोगों और मुहिम चला रहे गुरविंदर सिंह गुरी ने कहा कि गांव में नशा खरीदने वालों की गिनती लगातार बढ़ने लगी थी। ऐसे में अपनी जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे इन नौजवानों को सबक सिखाना जरूरी थी। इसे देखते हुए ही योजना बनाकर नाकेबंदी की गई और नशा खरीदने आए लड़कों को पकड़ा गया। इस मामले में थाना घग्गा के एएसआई खेमचंद ने कहा इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है।