[ad_1]
<span class="auther-time">न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पंचकूला (हरियाणा), Updated Sat, 17 Oct 2020 12:01 AM IST</span>
</p><div id="desc" itemprop="articleBody">
<p>नवरात्र पर श्री माता मनसा देवी मंदिर की सुरक्षा चाक चौबंद होगी। शनिवार से शुरू होने वाले नवरात्र में जहां माता के दर्शन टोकन के माध्यम से होंगे, वहीं यहां पहुंचने वाले हर श्रद्धालु को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा। पंचकूला पुलिस की ओर से लगाए 15 नाकों को पार करने के बाद ही श्रद्धालु माता के दर्शन कर पाएंगे। इन नाकों पर सभी आने-जाने वालों पर नजर रखी जाएगी। मंदिर में आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इस मेले के दौरान यातायात को सुचारू रखने के लिए निरीक्षक सुखदेव सिंह को तैनात किया गया है।<br/>
[ad_2]
Source link