बठिंडा14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शारदीय नवरात्र के आगमन से बाजारों मंे फिर से रौनक लौट आई है। मां की व्रतों के लिए शहरवासियों ने शुक्रवार को पूजा सामग्री की खरीददारी की। शहर के किला रोड पर नवरात्र के सामान से सजी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ सुबह से ही जुटनी शुरू हो गई।
शहर के मंदिरों को भी सुंदर तरीके से सजाया गया है। गांव माइसरखाना में माता के प्राचीन मंदिर में वहीं नवरात्र का त्योहार मिट्टी की मूर्तियां बनाने वाले कारिगरों के लिए भी खुशियां लेकर आया है। श्रद्धालु शहर के गोनियाना रोड पर मां दुर्गा की मूर्तियां खरीदने के लिए पंडालों में पहुंचे।