पटियाला19 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जिले की जेलाें में माेबाइल फाेन मिलने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। थाना कोतवाली नाभा पुलिस ने बैरक की तलाशी दौरान हवालाती से मोबाइल, बैटरी व सिम बरामद कर केस दर्ज किया है। सहायक सुपरिंटेंडेंट मैक्सिमम सिक्योरिटी जेल नाभा करनैल सिंह टीम के साथ बैरक 7 की तलाशी ले रहे थे। हवालाती मनप्रीत सिंह निवासी अणसामपुर अमृतसर की तलाशी ली। आराेपी ने मुलाजिमों से धक्का मुक्की की। आराेपी से मोबाइल फोन सहित बैट्री व सिम बरामद किया।