मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने आयोजन के दौरान लोक कलाकारों को सम्मानित भी किया. उन्होंने संथाली डांसर बसंती हेम्ब्रम (Basanti Hembram) को भी सम्मानित किया. राजनीतिक हिंसा और सियासी बयानबाजी के कड़वाहट भरे माहौल में ममता बनर्जी उनके साथ मंच पर धीरे-धीरे पैर थिरकाती नजर आईं.

फोटो साभार: (IANS)