Friday, April 19, 2024
HomeNationalMaharashtra Congress president Nana Patole support Mamata Banerjee, says she will form...

Maharashtra Congress president Nana Patole support Mamata Banerjee, says she will form government in West Bengal | Maharashtra Congress अध्यक्ष नाना पटोले का दावा- Mamata Banerjee ही बनेंगी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री

मुंबई: पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस (TMC vs Congress) अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले (Nana Patole) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को लेकर बड़ा दावा किया है और कहा है कि टीएमसी (TMC) उनके नेतृत्व में एक बार फिर पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएंगीं.

ममता बनर्जी फिर बनाएंगीं सरकार: नाना पटोले

नाना पटोले (Nana Patole) ने कहा, ‘मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के घर गए थे. भागवत जी उनके घर में सिर्फ मच्छी (मछली) खाने तो नहीं गए होंगे. इस व्यवस्था का कैसा लिंक है, ये सब देश की जनता समझ रही है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ही फिर से सरकार बनाएंगीं.

किसी से छुपा नहीं है ममता दीदी का कुशासन: बीजेपी प्रवक्ता

इस बीच बीजेपी प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ममता दीदी का कुशासन किसी से छुपा हुआ नहीं है. कुछ भी नया शुरू करना हो तो नगर निगम को पैसा देना पड़ता है. अब उसका समापन  होना चाहिए.’ ममता दीदी की पार्टी में कोई भी नेता नहीं बचा. परिवारवादी पार्टियों में यही हश्र होता है. ममता दीदी भतीजे को कुर्सी पर बैठना चाहती हैं और उनको बस भतीजे का कल्याण दिखता है, लेकिन हमें जन कल्याण दिखता है.’ गुरु प्रकाश ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस पार्टी हाशिए पर जा चुकी है और पार्टी बस राजनैतिक पर्यटन कर रही है.

ये भी पढ़ें- मिथुन चक्रवर्ती ने ममता बनर्जी के खिलाफ कसी कमर, इस दिन नंदीग्राम में दिखाएंगे जलवा

लाइव टीवी

पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में होगी वोटिंग

बता दें कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) की 294 विधान सभा सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी. राज्य में 27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होंगे, जबकि चुनाव परिणाम 2 मई को आएंगे. पहले और दूसरे चरण में 30-30 सीटों, तीसरे चरण में 31 सीटों, चौथे चरण में 44 सीटों, पांचवें चरण में 45 सीटों, छठे चरण में 43 सीटों, सातवें चरण में 36 सीटों और आठवें चरण में 35 सीटों पर मतदान करवाया जाएगा.



Source link

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments