खास बातें
दिल्ली की सभी 70 सीटों पर मतदान जारी है। दिल्ली में शाम 6 बजे तक 13,750 केंद्रों पर वोटिंग होगी। पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं। दिल्ली के शाहीन बाग में मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की। सीएम केजरीवाल ने परिवार के साथ मतदान किया। पढ़ें पल-पल की अपडेट
लाइव अपडेट
मतदान हुआ खत्म
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म। शाम पांच बजे तक 52.91 फीसदी मतदान हुआ था। हालांकि लाइन में लगे वोटर अपनी बारी आने तक वोट करते रहेंगे।
5:34 PM, 08-FEB-2020
शाम पांच बजे तक 52.91 फीसदी मतदान
शाम पांच बजे तक 52.91 फीसदी मतदान। मतदान शाम 6 बजे खत्म हो जाएगा। हालांकि लाइन में लगे वोटर अपनी बारी आने तक वोट करते रहेंगे।
नॉर्थ वेस्ट 53.21
नॉर्थ ईस्ट 63.4
साउथ 50.36
सेंट्रल 53.18
साउथ वेस्ट 50.23
ईस्ट 57.29
वेस्ट 56.33
नॉर्थ 54.37
नई दिल्ली 44.29
शाहदरा 57.85
साउथ ईस्ट 51.66
गिरिराज सिंंह की सफाई
वोटरों को पैसा बांटने के आम आदमी पार्टी के आरोप पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- मैं दुकान में कुछ खरीदने गया था। दुकानदार मेरा परिचित है। बिहारी बनाम गैर बिहारी मुद्दे को हवा देने के लिए ये मामला उठाया गया है।
Union Minister Giriraj Singh on AAP alleging that he distributed money to influence voters: I had just gone to the shop to buy some stuff. The shopkeeper is a known person. It has been done to raise an issue of Bihari vs non-Bihari. #DelhiElections2020
LIVE: Delhi में जारी है Voting, दिग्गजों ने भरा जीत का दम
तीन बजे तक कुल मतदान 45.23 प्रतिशत
उत्तर पश्चिम दिल्ली 45.87
उत्तर पूर्व दिल्ली 50.75
दक्षिण दिल्ली 43.09
सेंट्रल दिल्ली 41.76
दक्षिण पश्चिम दिल्ली 42.23
पूर्वी दिल्ली 46.02
पश्चिमी दिल्ली 42.54
उत्तरी दिल्ली 45.44
नई दिल्ली 40.63
शाहदरा 46.84
दक्षिण पूर्व दिल्ली 42.47
प्रकाश करात ने डाला वोट
सीपीआई-एम नेता प्रकाश करात ने संचार भवन मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
Senior CPI(M) leader Prakash Karat after casting his vote at Sanchar Bhawan. #DelhiElections2020
दोपहर तीन बजे तक 30.18 प्रतिशत मतदान
दोपहर तीन बजे तक दिल्ली में कुल 30.18 प्रतिशत मतदान दर्ज किए गए।
30.18 % voter turnout in Delhi assembly polls till 3 pm. #DelhiElections2020 https://twitter.com/ANI/status/1226067978287845376 …
ANI✔@ANI
28.14 % voter turnout in Delhi assembly polls till 2 pm. #DelhiElections2020
आरजे नावेज ने किया मतदान
जामिया नगर स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए आरजे नावेद पहुंचे। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि पांच साल में एक बार ऐसा मौका मिलता है जिसमें आप ये साबित कर सकते हैं कि सरकार आपकी मर्जी से बनी है। इसलिए सारे काम छोड़कर वोट करें, लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।
जामिया नगर में वोट डालने के बाद RJ नावेद: 5 साल में एक बार ऐसा मौका मिलता है जिसमें आप ये साबित कर सकते हैं कि सरकार आपकी मर्जी से बनी है। इसलिए सारे काम छोड़कर वोट करें, लोकतंत्र को मज़बूत बनाएं। #DelhiElections2020
प्रणब मुखर्जी ने किया मतदान
नई दिल्ली विधानसभा सीट के कमराज लेन स्थित पोलिंग बूथ पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मतदान किया।
Former President Pranab Mukherjee cast his vote at a polling station at Kamraj lane in New Delhi Constituency. #DelhiElections
चुनाव आयोग की शाम 6.30 बजे बैठक
चुनाव आयोग की शाम 6.30 बजे सीईओ दफ्तर पर बैठक होगी। प्रेस कांफ्रेंस को उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन और सीईओ दिल्ली व आईसीटी निदेशक कौशल पाठक संबोधित करेंगे।
दो बजे तक 28 फीसदी मतदान
उत्तर-पूर्वी दिल्ली जिले में 34.82 फीसदी मतदान
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में 23.25 फीसदी मतदान
प्रियंका-रॉबर्ट वाड्रा और बेटे ने मतदान किया
लोधी एस्टेट में वोट डालने पहुंचीं प्रियंका गांधी वाड्रा। पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे ने भी डाला वोट। रेहान वाड्रा ने कहा, मतदान करके बहुत खुश हूं, मैं दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी के रूप में देखना चाहता हूं।
एक बजे तक 19 फीसदी मतदान
शाहदरा जिले में 23.06 फीसदी मतदान
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में 10.10 फीसदी मतदान
विश्वास नगर में अबतक 30 फीसदी मतदान
घोंडा में 31 फीसदी मतदान
अरविंद केजरीवाल ने कहा
दिल्ली का खूब विकास करना है, दिल्लीवाले वोट जरूर दें। भगवान भाजपा वालों को भी आशीर्वाद दे।
पुलिस और अर्धसैनिक बलों का फ्लैग मार्च
दिल्ली के बृजपुरी में पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया। ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार ने कहा कि मतदान के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। जवान इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे हैं।
Delhi: Police¶military force personnel hold flag march in Brij Puri. Jt CP Eastern Range Alok Kumar says, “There’s adequate arrangement in place for smooth conduct of polls. All senior officers along with the forces patrolling the area. PCR&QRTs deployed at sensitive areas”.
मतदान की रफ्तार धीमी
-दोपहर 12 बजे तक 15.69 फीसदी वोटिंग।
-तुगलकाबाद में अबतक सबसे ज्यादा 23.50 फीसदी मतदान
-उत्तर-पूर्वी दिल्ली जिले में 19.85 फीसदी
-नजफगढ़ में 19.57 फीसदी
-सबसे कम सेंट्रल दिल्ली में 12.52 फीसदी मतदान
मॉडल टाउन के पोलिंग बूथ 127 पर मशीन खराब
मॉडल टाउन के पोलिंग बूथ 127 पर मशीन खराब होने की सूचना। यहां से भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा मैदान में हैं।
केजरीवाल पूजा करने गए थे, या हनुमान जी को अशुद्ध करने?: तिवारी
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने हनुमान मंदिर में केजरीवाल द्वारा की गई पूजा को लेकर कहा कि केजरीवाल पूजा करने गए थे, या हनुमान जी को अशुद्ध करने? उन्होंने एक हाथ से जूता उतारकर, उसी हाथ से माला लेकर… क्या कर दिया? मनोज तिवारी ने कहा कि जब नकली भक्त आते हैं तो यही होता है। मैंने पंडित जी को बताया, उन्होंने बहुत बार हनुमान जी को धोया।
Manoj Tiwari, BJP: Woh (Arvind Kejriwal) pooja karne gaye the ya Hanuman Ji ko ashudh karne gaye the? Ek haath se joota utaarke,ussi haath se mala lekar…kya kar diya? Jab nakli bhakt aate hain na toh yahi hota hai. Maine pandit ji ko bataya, bahut baar Hanuman Ji ko dhoye hain.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने की मतदाताओं से अपील
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मतदाताओं से अपील की है कि सभी को बाहर आकर वोट देना चाहिए। यह अत्यंत महत्वपूर्ण है। आलसी मत बनो।
ANI✔@ANI
Delhi: Congress Interim President Sonia Gandhi has cast her vote at Nirman Bhawan in New Delhi assembly constituency. She was accompanied by Priyanka Gandhi Vadra who will cast her vote at booth no.114 & 116 at Lodhi Estate. #DelhiElections https://twitter.com/ANI/status/1226015955219709954 …
ANI✔@ANI
Delhi: Congress Interim President Sonia Gandhi arrives at Nirman Bhawan in New Delhi assembly constituency, to cast her vote. She is accompanied by Priyanka Gandhi Vadra who will cast her vote at booth no.114 & 116 at Lodhi Estate. #DelhiElections
Congress leader Priyanka Gandhi Vadra: Everyone should come out and vote. It is extremely important. Don’t be lazy. #DelhiElections
11 बजे तक 11.84 फीसदी मतदान
दिल्ली में सुबह 11 बजे तक 13.92 फीसदी मतदान हुआ है। शहादरा जिले में अब तक सबसे ज्यादा 14.97 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं, सबसे कम 9.09 फीसदी मतदान नई दिल्ली जिले में हुआ है।
सोनिया गांधी ने निर्वाण भवन में किया मतदान
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के निर्वाण भवन में अपना वोट डाला। उनके साथ प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं, जो लोधी एस्टेट के बूथ नंबर 14 और 116 पर अपना वोट डालेंगी।
Delhi: Congress Interim President Sonia Gandhi has cast her vote at Nirman Bhawan in New Delhi assembly constituency. She was accompanied by Priyanka Gandhi Vadra who will cast her vote at booth no.114 & 116 at Lodhi Estate. #DelhiElections https://twitter.com/ANI/status/1226015955219709954 …
ANI✔@ANI
Delhi: Congress Interim President Sonia Gandhi arrives at Nirman Bhawan in New Delhi assembly constituency, to cast her vote. She is accompanied by Priyanka Gandhi Vadra who will cast her vote at booth no.114 & 116 at Lodhi Estate. #DelhiElections
राहुल गांधी ने किया मतदान
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने औरंगजेब रोड के पोलिंग बूथ नंबर 81 और 82 पर मतदान किया।
Delhi: Congress leader Rahul Gandhi arrives at polling booth number 81&82 at Aurangzeb Road to cast his vote in #DelhiElections2020
11 बजे तक 7.29 फीसदी मतदान
दिल्ली में सुबह 11 बजे तक 7.29 फीसदी मतदान हुआ है। शहादरा जिले में अब तक सबसे ज्यादा 8.00 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं, सबसे कम 5.19 फीसदी मतदान उत्तरी दिल्ली जिले में हुआ है।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किया मतदान
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने निर्माण भवन में मतदान किया।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किया मतदान
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद ने राष्ट्रपति भवन के डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने केंद्रीय विद्यालय में अपना वोट डाला।
Delhi: President Ram Nath Kovind and his wife Savita Kovind cast their votes at Dr Rajendra Prasad Kendriya Vidyalaya, President’s Estate. #DelhiElections2020
हरदीप सिंह पुरी ने किया मतदान
नागरिक उड्डयन और आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाला।
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने डाला वोट
अभिनेत्री तापसी पन्नू भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए पोलिंग बूथ पहुंचीं। इस दौरान उनके माता-पिता और बहन भी साथ नजर आईं।
दूल्हे ने लाइन में लगकर परिवार के साथ डाला वोट
दिल्ली में मतदान चल रहा है, शकरपुर के एमसीडी प्राइमरी स्कूल में एक पोलिंग बूथ पर एक दूल्हे ने भी लाइन में लगकर अपने परिवार के साथ वोट डाला।
Voting underway in Delhi, visuals from a polling booth in MCD primary school in Shakarpur. A bridegroom also cast his vote with his family. #DelhiElections2020
10 बजे तक 5.64 फीसदी मतदान
दिल्ली में सुबह 10 बजे तक मतदान की रफ्तार धीमी दिखाई दे रही है। 10 बजे तक 5.64 फीसदी मतदान हुआ है। साउथ दिल्ली जिले में अब तक सबसे ज्यादा 6.71 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं, सबसे कम 4.61 फीसदी मतदान पश्चिमी दिल्ली जिले में हुआ है।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पत्नी के साथ किया मतदान
दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया ने पांडव नगर के एमसीडी स्कूल में अपना वोट डाला।
Delhi Deputy CM and Aam Aadmi Party candidate from Patparganj Assembly constituency, Manish Sisodia and his wife Seema Sisodia cast their vote at MCD school in Pandav Nagar.
चुनाव अधिकारी की मौत
उत्तर पूर्वी दिल्ली में चुनाव अधिकारी की दिल का दौरा पड़ने से पोलिंग बूथ के अंदर मौत हो गई है। बाबरपुर प्राइमरी स्कूल में चुनाव अधिकारी की मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक व्यक्ति का नाम उमेश कुमार है। जिसकी उम्र 50 साल बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग अस्पताल भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
सीएम केजरीवाल ने किया मतदान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजपुर रोड सिविल लाइन्स के पोलिंग बूथ पर परिवार के साथ मतदान किया। मतदान के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं सभी से, विशेषकर महिलाओं से, आज वोट डालने की अपील करता हूं। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के लोग किए गए काम के आधार पर मतदान करेंगे। मुझे उम्मीद है कि आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता में वापस आएगी।
सीएम केजरीवाल परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजपुर रोड सिविल लाइन्स के पोलिंग बूथ पर परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे। उनके साथ पत्नी-बेटा और माता-पिता के साथ मतदान करने पहुंचे हैं।
मीनाक्षी लेखी ने डाला वोट
भारतीय जनता पार्टी की सांसद मीनाक्षी लेखी ने साउथ एक्सटेंशन पार्ट -2 के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
राघव चड्ढा ने डाला वोट
रजिंदर नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राघव चड्ढा बाल विद्या मंदिर पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे।
Delhi: Aam Aadmi Party candidate from Rajinder Nagar, Raghav Chadha casts his vote at a polling station in Rajinder Nagar; Congress’s Rocky Tuseed and BJP’s RP Singh are contesting from the assembly constituency here.
सुबह नौ बजे तक दिल्ली में 3.66 प्रतिशत मतदान
सुबह नौ बजे तक दिल्ली में 3.66 प्रतिशत मतदान हुआ। अभी मतदान की रफ्तार धीमी है, लेकिन बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगीं हैं।
नई दिल्ली सीट पर बूथ संख्या 114 पर ईवीएम खराब
नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के सरदार पटेल विद्यालय के बूथ संख्या 114 पर ईवीएम खराब हो गई। जिससे मतदाताओं की लंबी कतार लग गई।
EVM is also not functioning at Sardar Patel Vidyalaya booth number 114, New Delhi constituency #DelhiElections2020 https://twitter.com/ANI/status/1225984035710570496 …
ANI✔@ANI
Voting has not yet begun at C10 block booth in Yamuna Vihar due to a technical issue in the EVM. Election Commission’s technical team at the spot. #DelhiElections2020
हम 50 से ज्यादा सीटों पर सरकार बनाएंगे: तिवारी
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने यमुना विहार में मतदान करने से पहले घर में पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस बार भाजपा की सरकार बनेगी। हम 50 से ज्यादा सीटों पर सरकार बनाएंगे।
यमुना विहार में C10 ब्लॉक बूथ पर ईवीएम खराब
वहीं, यमुना विहार में C10 ब्लॉक बूथ पर ईवीएम में तकनीकी समस्या के कारण अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ है। घटनास्थल पर चुनाव आयोग की तकनीकी टीम।
Voting has not yet begun at C10 block booth in Yamuna Vihar due to a technical issue in the EVM. Election Commission’s technical team at the spot. #DelhiElections2020
स्वाति मालीवाल ने भी सिवाल लाइंस के पोलिंग बूथ पर डाला वोट
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी सिवाल लाइंस के पोलिंग बूथ में सुबह सवेरे वोट डाला।
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने पत्नी के साथ डाला वोट
ग्रेटर कैलाश के पोलिंग स्टेशन पर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल पत्नी माला बैजल के साथ मतदान करने पहुंचे। यहां से आम आदमी पार्टी ने सौरव भारद्वाज को मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी शिखा राय और कांग्रेस के सुखबीर पवार से है।
Delhi: Lt Governor Anil Baijal and his wife Mala Baijal cast their vote at a polling station at Greater Kailash; AAP’s sitting MLA and candidate Saurabh Bhardwaj is contesting against BJP’s Shikha Rai and Congress’s Sukhbir Pawar from here
पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने किया मतदान
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के निर्माण भवन में पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने मतदान किया। उनके साथ आरएसएस के वरिष्ठ नेता राम लाल ने भी वोटिंग की। इस सीट से दिल्ली सीएम और निर्वाचन क्षेत्र से विधायक अरविंद केजरीवाल मौदान से उतरे हैं। भाजपा के सुनील यादव और कांग्रेस के रोमेश सभरवाल ने सीएम के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं।
Delhi: Former Vice-President Hamid Ansari and senior RSS leader Ram Lal at Nirman Bhawan in New Delhi assembly constituency. Delhi CM&sitting MLA from the constituency, Arvind Kejriwal is contesting from here. BJP’s Sunil Yadav& Congress’s Romesh Sabharwal fielded against the CM.
अलका लांबा ने मतदान किया
दिल्ली की चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की उम्मीदवार अलका लांबा ने मतदान केंद्र संख्या 161 पर टैगोर गार्डन एक्सटेंशन में अपना वोट डाला। उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के प्रहलाद सिंह साहनी और भाजपा की सुमन गुप्ता से है।
Delhi: Congress candidate from the Chandni Chowk assembly constituency, Alka Lamba casts her vote at polling booth number 161 at Tagore Garden Extension; She is up against Prahlad Singh Sahni of Aam Aadmi Party and BJP’s Suman Gupta.
डॉ. हर्षवर्धन ने मां के साथ किया मतदान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन अपनी मां के साथ कृष्णा नगर के रतन देवी पब्लिक स्कूल में वोट डालने पहुंचे, बीजेपी के अनिल गोयल और कांग्रेस के अशोक वालिया यहां से AAP के मौजूदा विधायक और उम्मीदवार एसके बग्गा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
Delhi: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan along with his mother arrive at Ratan Devi Public School in Krishna Nagar to cast their votes; BJP’s Anil Goel and Congress’s Ashok Walia contesting from here against AAP’s sitting MLA and candidate SK Bagga
जस्टिस आर भानुमति ने किया मतदान
Delhi: Justice R. Bhanumati arrives at NDMC School of Science & Humanities Education at Tuglak Cresent Road, to cast her vote in #DelhiElections2020.
कपिल मिश्रा ने वोट डाला
दिल्ली के मॉडल टाउन से भाजपा से उम्मीदवार और मौजूदा विधायक कपिल मिश्रा ने वोट डाला। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि राजतिलक की तैयारी करो, भगवाधारी आ रहे हैं।
केजरीवाल ने की लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की है। उन्होंने लिखा कि वोट डालने ज़रूर जाइए सभी महिलाओं से ख़ास अपील – जैसे आप घर की ज़िम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की ज़िम्मेदारी भी आपके कंधों पर है। आप सभी महिलायें वोट डालने ज़रूर जायें और अपने घर के पुरुषों को भी ले जायें। पुरुषों से चर्चा ज़रूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा।
वोट डालने ज़रूर जाइये
सभी महिलाओं से ख़ास अपील – जैसे आप घर की ज़िम्मेदारी उठाती हैं, वैसे ही मुल्क और दिल्ली की ज़िम्मेदारी भी आपके कंधों पर है। आप सभी महिलायें वोट डालने ज़रूर जायें और अपने घर के पुरुषों को भी ले जायें। पुरुषों से चर्चा ज़रूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा
गृहमंत्री अमित शाह ने की अपील
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि दिल्ली को स्वच्छ हवा, स्वच्छ पीने का पानी और हर गरीब को अपना घर देकर इसे विश्व की सबसे अच्छी राजधानी सिर्फ एक दूरदर्शी सोच व मजबूत इरादों वाली सरकार ही बना सकती है। मैं दिल्ली की जनता से अपील करता हूं कि झूठ और वोटबैंक की राजनीति से दिल्ली को मुक्त करने के लिए मतदान अवश्य करें।
दिल्ली को स्वच्छ हवा, स्वच्छ पीने का पानी और हर गरीब को अपना घर देकर इसे विश्व की सबसे अच्छी राजधानी सिर्फ एक दूरदर्शी सोच व मजबूत इरादों वाली सरकार ही बना सकती है।
मैं दिल्ली की जनता से अपील करता हूँ कि झूठ और वोटबैंक की राजनीति से दिल्ली को मुक्त करने के लिए मतदान अवश्य करें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की अपील
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।
Urging the people of Delhi, especially my young friends, to vote in record numbers.
भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने किया मतदान
भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने मटियाला विधानसभा क्षेत्र के मटियाला गांव के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। बीजेपी और कांग्रेस ने राजेश गहलोत और सुमेश शोकन को चुनाव मैदान से उतारा है। AAP के गुलाब सिंह यादव मटियाला से मौजूदा विधायक और पार्टी के उम्मीदवार हैं। मतदान के बाद प्रवेश वर्मा ने कहा कि 20 साल से दिल्ली में विकास नहीं हुआ है।
Delhi: BJP MP Parvesh Verma casts his vote at a polling station in Matiala assembly constituency; BJP and Congress have fielded Rajesh Gehlot and Sumesh Shokeen from the constituency, respectively. Gulab Singh Yadav of AAP is the current MLA and party’s candidate from Matiala
राम माधव ने करोल बाग में डाला वोट
भारतीय जनता पार्टी के नेता राम माधव करोल बाग विधानसभा क्षेत्र के झंडेवालान इलाके में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। AAP ने यहां से अपने मौजूदा विधायक विशेष रवि को मैदान में उतारा है। भाजपा के योगेंद्र चंदोलिया और कांग्रेस के गौरव धनक यहां से चुनाव लड़ रहे हैं।
Delhi: Bharatiya Janata Party leader Ram Madhav arrives at a polling station in Jhandewalan area, in Karol Bagh assembly constituency. AAP has fielded its sitting MLA Vishesh Ravi from here. BJP’s Yogendra Chandolia & Congress’ Gaurav Dhanak are contesting from here.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया मतदान
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने तुगलक क्रेसेंट के एनडीएमसी स्कूल ऑफ साइंस एंड ह्युमैनिटीज एजुकेशन स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। उन्होंने कहा कि मतदान हर नागरिक का मूल अधिकार है। इसमें अपना योगदान देना आवश्यक है।
Delhi: External Affairs Minister Dr S Jaishankar has cast his vote at the polling station set up at NDMC School of Science & Humanities Education at Tuglak Cresent. He says, “it is basic duty of every citizen to vote. It is important to get out there and contribute.”
शाहीन बाग में मतदाताओं की लंबी लाइन
पिछले करीब दो महीने से शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है। इस बीच मतदान के लिए आज सुबह से ही आस-पास के पोलिंग बूथ पर लोगों की लंबी कतार देखने को मिल रही है। ओखला के शाहीन बाग में शाहीन पब्लिक स्कूल में एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की कतार लगी है। AAP के अमानतुल्ला पार्टी के मौजूदा विधायक और 2020 के उम्मीदवार हैं, वह कांग्रेस के परवेज हाशमी और भाजपा के ब्रह्म सिंह बिधूड़ी मैदान में हैं।
A queue of voters at a polling booth in Shaheen Public School in Shaheen Bagh, Okhla. AAP’s Amanatullah is the sitting MLA and 2020 candidate of the party, he is up against Congress’s Parvez Hashmi and BJP’s Brahm Singh Bidhuri. #DelhiElections2020
दिल्ली को मिलेगा ‘साफ हवा, साफ पानी और साफ व्यवहार: डॉ. अनिल गोयल
मतदान करने पहुंचे कृष्णा नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अनिल गोयल ने वोट डालने से पहले कहा कि मुझे भरोसा है कि अगले पांच साल में दिल्ली को ‘साफ हवा, साफ पानी और साफ व्यवहार’ मिलेगा।
Delhi: Bharatiya Janata Party candidate from Krishna Nagar Assembly constituency, Dr. Anil Goel, says, “I am confident that in the next 5 years Delhi will have ‘Saaf paani, saaf hawa aur saaf vyavhaar’. #DelhiElections2020
सभी 70 सीटों पर मतदान शुरू
सुबह आठ बजते ही राजधानी दिल्ली की सभी 70 सीटों पर मतादन शुरू हो गया।
Polling for 70 Assembly constituencies in Delhi begins. #DelhiElections2020
पोलिंग बूथ पहुंचने लगे मतदाता
नई दिल्ली विधानसभा के निर्माण भवन और तुगलक रोड के पोलिंग बूथों पर मतदाताओं का पहुंचना शुरू हो गया है। मतदाता सुबह आठ बजे से पहले ही यहां पहुंचने लगे हैं।
Delhi: Voters begin to arrive at the polling stations at Nirman Bhawan in New Delhi assembly constituency (pic 1&2) and NDMC School of Science and Humanities (pic 3&4) at Tughlak Road; Polling for 70 Assembly constituencies in Delhi to begin shortly
झंडेवालान में पोलिंग बूथ पर लगी वोटरों की लाइन
Delhi: Voters start arriving at a polling station in Jhandewalan area, in Karol Bagh assembly constituency. AAP has fielded its sitting MLA Vishesh Ravi from here. BJP’s Yogendra Chandolia & Congress’ Gaurav Dhanak are contesting from here. Voting begins at 8 AM. #DelhiElections
बेहतर शिक्षा के लिए वोट करेगी दिल्ली: मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और पटपड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया सुबह सवेरे मतदान के लिए मयूर विहार फेज-2 पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की जनता बेहतर शिक्षा और अपने बच्चों के भविष्य के लिए मतदान करेगी।
Delhi: Delhi Deputy CM and Aam Aadmi Party candidate from Patparganj Assembly constituency at Mayur Vihar Phase II. He says, “Today, people of Delhi will vote for better education and future for their children”; The BJP has fielded Ravi Negi from the constituency.
गौतम गंभीर ने भी की मतदान की अपील
वहीं पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा, मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं है यह हमारी शक्ति है। मैं हर दिल्लीवासी और विशेष रूप से युवाओं और पहली बार मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करें और लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार में भाग लें।
“Voting is not only our right. Its our power.”
I urge every Delhiite and specially the youth and first time voters to go and use their right to vote and participate in the biggest festival of democracy. #DelhiElections2020
पीयूष गोयल और गौतम गंभीर ने की मतदान करने की अपील
दिल्ली में आज होने जा रहे चुनावों में एक ईमानदार, पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त, और जनहित को समर्पित सरकार चुनने के लिए वोट करें।
वोट देना आपका अधिकार है, आपका एक वोट देश के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत करेगा। स्वयं वोट दें व अपने मित्रों तथा संबंधियों को भी वोट देने को प्रेरित करें।
तजिंदर बग्गा पहुंचे गुरुद्वारा
Delhi: Tajinder Pal Singh Bagga, BJP candidate from Hari Nagar assembly constituency offers prayers at Fateh Nagar Gurudwara. Voting for #DelhiElections2020 to begin at 8 AM.
सुबह चार बजे से मेट्रो सेवा शुरू
दिल्ली चुनाव Live: मतदान खत्म, पांच बजे तक 53 फीसदी मतदान, शाहीन बाग में लंबी कतारें
मतदाताओं के मन पर छाने के लिए तीनों दलों ने बीते एक माह में चुनाव प्रचार के दौरान कई तरह के सियासी दांव चले। अपनी सियासी चालों से आप हैट्रिक लगाना चाह रही है, जबकि 21 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर रही भाजपा दिल्ली फतह करने की तैयारी में है। कांग्रेस भी सात साल बाद दोबारा सत्ता हासिल करने की होड़ में है।