Tuesday, October 3, 2023
HomeNEWSPUNJABJalandhar Police Raid Me And You Bar Caught Illegal Hukka Bar Raid...

Jalandhar Police Raid Me And You Bar Caught Illegal Hukka Bar Raid Villa Spa Centre Jalandhar Round Up Five Girls | अवैध रूप से चल रहा हुक्का बार पकड़ा, स्पा सेंटर से 5 लड़कियां राउंडअप

जालंधर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस स्पा सेंटर से लोगों को राउंडअप करके ले जाती हुई - Dainik Bhaskar

पुलिस स्पा सेंटर से लोगों को राउंडअप करके ले जाती हुई

जालंधर पुलिस ने शहर में आपराधिक गतिविधियां बढ़ने के बाद सख्त रवैया अपना लिया है। नशे पर लगाम कसते हुए पुलिस ने शनिवार देर शाम शहर में एक अवैध रूप से चल रहा हुक्का बार पकड़ा है, वहीं PIMS अस्पताल के पास एक स्पा सेंटर में भी छापेमारी की है।

पुलिस ने शहर में स्थित यू एंड मी हुक्का बार में दबिश देकर वहां पर अवैध रूप से पिलाए जा रहे हुक्के पकड़े हैं। पता चला है कि पुलिस ने हुक्का बार में कार्रवाई करते हुए यू एंड मी हुक्का बार के स्टाफ और मालिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यू एंड मी हुक्का पिलाने का लाइसेंस नहीं था इसलिए शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई है।

अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर छापामारी करने पहुंची पुलिस

अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर छापामारी करने पहुंची पुलिस

स्पा सेंटर पर मारा छापा
यू एंड मी में छापामारी से पहले पुलिस डिवीजन नंबर 7 की टीम ने PIMS के पास एक स्पा सेंटर में पहुंची थी। वहीं पर पुलिस ने दबिश देकर सारा स्पा सेंटर 5 लड़कियों और 1 लड़के को राउंडअप किया है। थाना प्रभारी परमिंदर सिंह ने बताया की उन्हें शिकायत मिली थी कि इस स्पा सेंटर में गलत काम चल रहा है, जिसके चलते आज रेड की गई।

मौके पर 4 से 5 लड़कियों को राउंडअप किया है व 1 कस्टमर को भी राउंडअप किया है। कस्टमर से पूछताछ की जाएगी आखिर वह किस मकसद से यहां पर आया था और जिन लड़कियों को राउंडअप किया गया है उनसे भी पूछताछ करके मामले को वेरीफाई किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: