Tuesday, October 3, 2023
HomeNEWSPUNJABHealth Minister Balbir Singh reached Rajindra Hospital Patiala. | बोले- डॉक्टरों को...

Health Minister Balbir Singh reached Rajindra Hospital Patiala. | बोले- डॉक्टरों को रोबोटिक सर्जरी की दी जाएगी ट्रेनिंग, लोगों को मिलेगा लाभ

पटियाला6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
डॉक्टरों से बातचीत करते हुए सेहत मंत्री। - Dainik Bhaskar

डॉक्टरों से बातचीत करते हुए सेहत मंत्री।

पंजाब के सेहत और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने राजिंदरा अस्पताल के मेडिकल सुपरिनटैंडैंट को जोड़ बदलने की रोबोटिक सर्जरी के लिए अस्पताल के डॉक्टरों की ट्रेनिंग करवाने को कहा ताकि ये सुविधा अस्पताल में उपलब्ध हो सके और इसका फायदा आयुष्मान स्कीम के तहत मुफ्त इलाज करवा रहे मरीजों को भी मिल सके।

डॉ. बलबीर सोमवार को राजिंदरा अस्पताल में रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट वर्कशॉप का उद्घाटन करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सेहत सुविधाओं को बेहतरीन बनाने के लिए लगातार काम जारी हैं। उनके साथ इस दौरान सरकारी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजन कुमार सिंगला और मेडिकल सुपरिनटैंडैंट डॉ.हरनाम सिंह भी मौजूद थे।

इस दौरान ऑरथोपैडिक विभाग के मुखिया व प्रोफेसर डॉ. हरी ओम अग्रवाल ने बताया कि रोबोटिक नी रिप्लेसमेंट नई तकनीक है, जिसमें रोबोटिक मदद से घुटने बदलने की प्रक्रिया में कम समय लगता है और मरीज जल्दी ठीक होकर चलने फिरने लग जाता है। इस दौरान सेहत मंत्री ने मॉडल डी एडिक्शन सैंटर का दौरा भी किया।

साथ ही हिदायत जारी की कि मनोरोग विभाग के डॉक्टर मोबाइल ऐप बनाकर नशे से संबंधित लोगों का डेटा इकट्ठा करें ताकि उनका सरकार द्वारा मुफ्त इलाज करवाया जा सके। इस मौके पर डॉ. गिरीशन साहनी, डॉ. विनोद डांगवाल समेत अस्पताल का स्टाफ मौजूद था।

खबरें और भी हैं…

Source link

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: