Thursday, April 18, 2024
HomeNationalGovernment increases number of domestic flights from 70 to 80 percent as...

Government increases number of domestic flights from 70 to 80 percent as compared to the pre Covid 19 era | कोरोना से पहले की स्थिति में लौट रहा देश, घरेलू उड़ानों की संख्या 80% तक बढ़ाई गई

नई दिल्ली: नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने गुरुवार को कहा कि भारतीय विमानन कंपनियों के लिए घरेलू उड़ान संचालन संख्या को कोविड 19 (Covid-19) से पहले के स्तर के मुकाबले 70 प्रतिशत से बढ़ाकर 80 प्रतिशत कर दिया गया है. मंत्री ने 11 नवंबर को कहा था कि विमानन कंपनियां कोविड से पहले के स्तर के मुकाबले 70 प्रतिशत घरेलू यात्री उड़ानों का संचालन कर सकती हैं.

पूरी ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘घरेलू परिचालन 25 मई को 30,000 यात्रियों के साथ शुरू हुआ और अब 30 नवंबर 2020 को इसने 2.52 लाख का आंकड़ा छू लिया है.’

उन्होंने कहा, ‘नागर विमानन मंत्रालय अब घरेलू परिचालकों के लिए कोविड से पहले के मुकाबले संचालन की स्वीकृत क्षमता को 70 प्रतिशत से बढ़ाकर 80 प्रतिशत तक करने की अनुमति दे रहा है.’

मंत्रालय ने कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते लागू लॉकडाउन (Lockdown) के कारण दो महीने बाद 25 मई से अनुसूचित घरेलू यात्री सेवाओं को फिर से शुरू किया था.

हालांकि, उस समय विमानन कंपनियों को अपनी कोविड-पूर्व ​​घरेलू उड़ानों की संख्या के 33 प्रतिशत से अधिक का संचालन करने की अनुमति नहीं थी और फिर इसे क्रमिक रूप से बढ़ाया गया.



Source link

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments