बठिंडा33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस को बयान दर्ज करवाता हुआ पीड़ित।
बठिंडा के हंस नगर गली नंबर 9 में बदमाशों ने एक घर के बाहर फायरिंग कर दी और फरार हो गए। घटना देर रात की है। जैसे ही फायरिंग के बारे में घर के लोगों को पता चला तो, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया जा रहे हैं।
हंस नगर गली नंबर 9 के रहने वाले ज्वेलरी कारोबारी गोरा ने बताया रात 10:30 बजे करीब 2 युवक मुंह ढ़ाके हुए आए थे। दोनों पहले तो उसके पास आए और बातचीत करने लगे। जिसके कुछ देर बाद हवाई फायरिंग करके फरार हो गए। गौरव ने बताया उसका कुछ लोगों के साथ बीते दिन झगड़ा हुआ था। जिस रंजिश में लोगों ने उक्त वारदात को अंजाम दिया है।

सीसीटीवी में कैद आरोपी।
प्रॉपटी का काम करता है पीड़ित
डीएसपी कुलदीप सिंह उसने बताया कि जिस व्यक्ति के घर के बाहर फायरिंग हुई है, उक्त व्यक्ति पहले प्रॉपर्टी का काम करता था और कब्जे के मामलों में भी उसका नाम सामने आया है। 2 लोग रात को पहले उसके साथ बातचीत कर रहे थे। फिर बाद में वह देसी कट्टे से हवाई फायरिंग करके फरार हो गए। पुलिस आरोपियों को तलाश रही है और आसपास के सीसीटीवी कैमरा चेक कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।