Friday, March 29, 2024
HomeNationalfemina miss india 2020 runner up manya singh auto driver story winner...

femina miss india 2020 runner up manya singh auto driver story winner manasa varanasi manika sheokand ngmp | हौसलों की उड़ानः पिता चलाते हैं ऑटो रिक्शा, बेटी मान्या सिंह चुनी गई Femina Miss India 2020 रनर-अप

लखनऊः जीवन में सफल होना बेहद मुश्किल काम होता है लेकिन तमाम मुश्किलों के बाद जीवन में ऊंचाईयां कैसे हासिल की जाती हैं, इसका जीता-जागता उदाहरण हैं मान्या सिंह (Manya Singh). बता दें कि मान्या सिंह Femina Miss India 2020 की रनर-अप चुनी गई हैं. मिस इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन 10 फरवरी की रात को मुंबई में हुआ था. 

पिता चलाते हैं ऑटो रिक्शा
मान्या सिंह के पिता एक ऑटो रिक्शा चालक हैं और उनका जीवन काफी मुश्किलों में बीता है. हालात ऐसे रहे कि कई रातों को उन्हें भूखे भी सोना पड़ा था. हालांकि मान्या सिंह ने हालात के आगे घुटने टेकने के बजाय उनसे लड़ने का फैसला किया. मान्या सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी कहानी शेयर की है.

यूपी के कुशीनगर में हुआ Manya Singh का जन्म
मान्या सिंह का जन्म यूपी के कुशीनगर में हुआ था. मान्या सिंह ने बताया कि उन्होंने कॉल सेंटर में भी नौकरी की है और वह पैसे बचाने के लिए कई बार कई-कई किलोमीटर पैदल चली हैं. मान्या के एग्जाम फीस को भरने के लिए उनकी मां को अपनी थोड़ी-बहुत ज्वैलरी गिरवी रखनी पड़ी थी. 

मान्या बताती हैं कि बचपन में उनकी गरीबी के कारण उन्हें स्कूल सहपाठियों द्वारा इग्नोर किया जाता था. मान्या सिंह पढ़ाई में काफी अच्छी रही हैं और 12वीं कक्षा में उन्हें बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड भी मिला था. मान्या सिंह ने बीते साल मिस इंडिया उत्तर प्रदेश का अवार्ड भी जीता था. स्कूल की पढ़ाई करने के दौरान मान्या सिंह ने छोटी-मोटी नौकरियां भी की हैं. 

बता दें कि तेलंगाना की इंजीनियर मनासा वाराणसी VLCC Miss India 2020 की विजेता चुनी गई हैं. वहीं हरियाणा की मणिका श्योकंद को VLCC Miss India Grand 2020 चुना गया है. Manya Singh को वीएलसीसी Femina Miss India  2020 रनर-अप चुना गया है. 

  



Source link

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments