Thursday, April 18, 2024
HomeNationalDecision in BJP's high-level meeting - party will strongly defend all three...

Decision in BJP’s high-level meeting – party will strongly defend all three laws, will mobilize support of farmers | कृषि कानूनों को मजबूती से डिफेंड करेगी BJP, किसानों का जुटाएगी समर्थन

नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता में गुरुवार को भाजपा मुख्यालय (BJP Headquaters) पर हुई उच्चस्तरीय बैठक में सितंबर में बने तीनों कृषि कानूनों (New Agriculture Law) को मजबूती से डिफेंड करने के साथ किसानों का समर्थन जुटाने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि विपक्ष और कुछ संगठनों की ओर से फैलाए गए भ्रम को दूर करते हुए तीनों कानूनों का पार्टी कार्यकर्ताओं को मजबूती से बचाव करने के लिए लगातार अभियान चलाना चाहिए. जब देश भर के किसान हकीकत से रूबरू होंगे तो भ्रम दूर होगा, जिससे आंदोलन का असर कम होगा. 

इस बैठक में किसानों के बीच जनसंपर्क अभियान में और तेजी लाने पर जोर दिया गया. गृह मंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar), रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की मौजूदगी में भाजपा मुख्यालय पर शाम को महासचिवों और अन्य पदाधिकारियों के साथ मीटिंग हुई. इस बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान संगठनों के साथ अब तक चली बातचीत में उठे मुद्दों की जानकारी दी. उन्होंने किसान आंदोलन के विभिन्न पहलुओं पर सभी को अवगत कराया. किसान आंदोलन हल होने की राह में कुछ किसान संगठनों की ओर से उत्पन्न चुनौतियों की भी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें:- Gold Price Today, 17 December 2020, आज सोने का भाव: सोने की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, चांदी भी खूब चमकी

कानूनों को मजबूती से डिफेंड करने की जरूरत
पार्टी सूत्रों ने बताया कि मंत्रियों और भाजपा के संगठन पदाधिकारियों के बीच तय हुआ कि जनता के बीच तीनों कृषि कानूनों को मजबूती से डिफेंड करने की जरूरत है. किसान संगठनों की ओर से सुझाए गए जरूरी प्रस्ताव पर सरकार अमल करेगी, लेकिन तीनों कानूनों को निरस्त करने की मांग पर कोई विचार नहीं होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मंशा के अनुरूप देश भर में किसानों और आम जनता के बीच तीनों कृषि कानूनों की सही जानकारी देने के लिए चल रहे अभियान को और तेज करने पर मंथन हुआ.

ये भी पढ़ें:- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बड़ी घोषणा, 2 साल में देश होगा ‘टोल नाका मुक्‍त’

किसानों का समर्थन जुटाएगी पार्टी
बीजेपी मुख्यालय पर हुई इस उच्चस्तरीय बैठक में कहा गया कि अनेक किसान संगठनों ने तीनों कृषि कानूनों का समर्थन किया है. ऐसे में कानूनों के बारे में देश भर में सही जानकारी दिए जाने पर धीरे-धीरे और किसानों का समर्थन सरकार को मिलेगा. भाजपा कार्यकर्ताओं को किसानों के बीच जाकर समर्थन जुटाने की रणनीति पर भी चर्चा हुई.

भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया, ‘कई किसान संगठनों ने कृषि सुधारों का स्वागत किया है. किसानों ने नए कानूनों का लाभ भी उठाना शुरू कर दिया है. पार्टी को महसूस हुआ है कि कानूनों को लेकर फैले भ्रम का मजबूती से काउंटर करना होगा. हम किसानों के बीच जाकर उन्हें बताएंगे कि MSP पर सरकारी खरीद पहले से ज्यादा हो रही है. खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ा रही है. पिछले छह साल में एमएसपी के जरिए दोगुनी राशि किसानों के खाते में भेजी है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत छह हजार रुपये सालाना दिए जा रहे हैं. एक लाख करोड़ रुपये का कृषि इंफ्रस्ट्रक्चर फंड भी बनाया गया है.’

(इनपुट: एजेंसी आईएएनएस)

LIVE TV



Source link

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments