पटियाला20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

यूनिवर्सिटी के बाहर की फोटो।
पंजाबी यूनिवर्सिटी में छात्रा जशनदीप की मौत के मामले में देर शाम के बाद स्टूडेंट्स ने धरना प्रदर्शन खत्म किया। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने निष्पक्ष जांच के लिए रिटायर्ड जज को जांच का जिम्मा सौंप दिया है। वहीं छात्रा की मौत का मामला देखते हुए इस जांच कमेटी में महिला मेंबर डॉक्टर हरशिंदर कौर को भी शामिल किया गया है।
बता दें बीते दें कि जशनदीप की मौत के मामले में रोष कर रहे स्टूडेंट्स पर प्रोफेसर से मारपीट का केस दर्ज होने पर भड़के स्टूडेंटस ने पंजाबी यूनिवर्सिटी का गेट बंद कर दिया था। स्टूडेंट्स ने इंसाफ न मिलने तक गेट बंद रखने की चेतावनी भी दी थी। मौके पर पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन के पहुंचने के बाद एक गेट खोला गया।
21 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट
इसके अलावा जांच रिपोर्ट को 21 दिन के अंदर अंदर मुकम्मल करने के निर्देश हुए हैं। तय समय में मामले की जांच करके रिपोर्ट सौंपी जाएगी और पुलिस भी अपनी जांच रिपोर्ट 21 दिन के ही अंदर सब्मिट करेगी।वहीं प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि यदि कोई अन्य छात्रा कोई शिकायत देना चाहती है तो वह जांच कमेटी के साथ संपर्क कर सकती है।
प्रोफेसर सुरजीत सिंह नहीं लेंगे स्टूडेंट्स की क्लास
छात्रा जशनदीप की मौत के बाद स्टूडेंट के रोष प्रदर्शन को देखते हुए प्रोफेसर सुरजीत सिंह को स्टूडेंट्स की क्लास लेने से हटा दिया गया है। स्टूडेंट्स की भलाई को देखते हुए प्रो.सुरजीत सिंह की क्लासेज अन्य प्रोफेसर को दी गई हैं।