Friday, March 29, 2024
HomeNationalCoronavirus Latest update Delhi Maharashtra Rajasthan highest single day spike in India

Coronavirus Latest update Delhi Maharashtra Rajasthan highest single day spike in India

नई दिल्ली: देश में बढ़ते कोरोना वायरस COVID-19 मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. मुंबई (Mumbai) के बाद दिल्ली में भी कोरोना रफ्तार पकड़ रहा है. दिल्ली में रविवार (21 मार्च) को कुल 823 COVID-19 के नए मामले दर्ज किए हैं. 2021 में दिल्ली में यह कोरोना वायरस का सबसे बड़ा आंकड़ा है, इसके साथ ही राजस्थान के हालात भी चिंताजनक हैं. 

कोरोना की ताजा स्थिति

नए COVID-19 मामलों के बाद दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस एक दिन में 3,409 से बढ़कर 3,618 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण कुल मौतों का आंकड़ा 10,956 हो गया है. रविवार को एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है. वहीं देशभर में एक दिन में कोविड-19 के 46,951 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,16,46,081 हो गई. देश में इस साल सामने आए यह सर्वाधिक मामले हैं. आंकड़ों के अनुसार, देश में 130 दिन पहले, यानी 12 नवम्बर को 24 घंटे में 47,905 नए मामले सामने आए थे.

महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहा संक्रमण

दूसरी तरफ मुंबई में, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,779 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह COVID-19 महामारी की शुरुआत के बाद से महाराष्ट्र की राजधानी में दर्ज किए गए मामलों की सबसे अधिक संख्या है. इसके साथ ही मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 3,62,675 हो गई है. 

एक दिन में सबसे बड़ा स्पाइक

पिछले 24 घंटों के दौरान मुंबई में 10 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. अब तक मुंबई में COVID-19 से कुल 11,586 मौतें हुई हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 30,535 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में सबसे बड़ा स्पाइक है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में संक्रमण की कुल संख्या 24,79,682 हो गई है. 

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: NCP के बाद कांग्रेस की भी हाईलेवल मीटिंग, मौजूदा हालातों पर मांगी रिपोर्ट

राजस्थान के 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू

राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राज्य सरकार ने आज से आठ शहरों में नाइट कर्फ्यू (Night curfew) की घोषणा की है. राज्य में आने वाले लोगों के लिए COVID-19 नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना आनिवार्य है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने रविवार (21 मार्च) को एक समीक्षा बैठक के दौरान ये निर्णय लिए. राजस्थान में अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सागवाड़ा (डूंगरपुर) और कुशलगढ़ (बांसवाड़ा) में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है. बकी बाजार रात 10 बजे तक बंद हो जाएंगे.

(INPUT: एजेंसी)

LIVE TV



Source link

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments