Thursday, April 25, 2024
HomeNationalCoronavirus In India Reports Spike Of 63371 New Covid 19 Cases &...

Coronavirus In India Reports Spike Of 63371 New Covid 19 Cases & 895 Deaths In Last 24 Hours – कोरोना वायरस के आंकड़ों में दर्ज की गई कमी, 24 घंटे में सामने आए 63371 नए मामले

[ad_1]

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली

Updated Fri, 16 Oct 2020 09:50 AM IST

                    नमूना लेते स्वास्थ्यकर्मी (फाइल फोटो)
                                <span>- फोटो : PTI </span>
                </p><div style="display: block"> 

<div class="epaper_pic"> 

    <a href="https://epaper.amarujala.com?utm_source=au&amp;utm_medium=article&amp;utm_campaign=esubscription"> &#13;




</div> 

<div class="image-caption"> 

    <h3>पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर <br/>&#13;


कहीं भी, कभी भी।

    <p>*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!</p>  



</div> 
ख़बर सुनें

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 73 लाख के पार पहुंच गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को कोरोना के आंकड़ों में कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 संक्रमण के 63,371 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 895 लोगों की वायरस के कारण मौत हो गई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के 63,371 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि गुरुवार को संक्रमण के 67,708 नए मामले सामने आए थे। राहत की बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जो अब 64 लाख से ज्यादा हो चुकी है। 

मंत्रालय द्वारी जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कारण 895 मरीजों की मौत हुई है। अब तक देश में 73,70,469 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इसमें सक्रिय मामलों की संख्या 8,04,528 है। वहीं अब तक वायरस के कारण 1,12,161 लोगों की जान चली गई है। जबकि 64,53,780 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए हैं

वायरस के मामलों में आई कमी

गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को सामने आए नए मामलों में कमी आई है। गुरुवार को जहां कोविड-19 के 67,708 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं शुक्रवार को यह आंकड़ा 63,371 रहा। इसके अलावा गुरुवार को महामारी के कारण 680 लोगों की मौत हुई थी जबकि शुक्रवार को 895 मरीजों की जान गई।

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 73 लाख के पार पहुंच गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को कोरोना के आंकड़ों में कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 संक्रमण के 63,371 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 895 लोगों की वायरस के कारण मौत हो गई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के 63,371 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि गुरुवार को संक्रमण के 67,708 नए मामले सामने आए थे। राहत की बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जो अब 64 लाख से ज्यादा हो चुकी है। 

मंत्रालय द्वारी जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कारण 895 मरीजों की मौत हुई है। अब तक देश में 73,70,469 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इसमें सक्रिय मामलों की संख्या 8,04,528 है। वहीं अब तक वायरस के कारण 1,12,161 लोगों की जान चली गई है। जबकि 64,53,780 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए हैं

वायरस के मामलों में आई कमी

गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को सामने आए नए मामलों में कमी आई है। गुरुवार को जहां कोविड-19 के 67,708 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं शुक्रवार को यह आंकड़ा 63,371 रहा। इसके अलावा गुरुवार को महामारी के कारण 680 लोगों की मौत हुई थी जबकि शुक्रवार को 895 मरीजों की जान गई।



[ad_2]

Source link

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments