अंबालाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

हरियाणा के अंबाला में मोहित राणा और विशाल भोला हत्याकांड में शामिल मुख्य शार्प शूटर जीतेंद्र उर्फ जीतू को CIA-2 ने गिरफ्तार किया है, जिसे कोर्ट में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। CIA इस दोहरे हत्याकांड में शामिल 10 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
विदित हो कि 20 जनवरी 2022 को अंबाला में डीएवी रीवर साइड स्कूल के पास गांव खेलन निवासी मोहित राणा की 17 गोलियां मारकर निर्मम हत्या की गई थी। उसके साथी विशाल भोला की भी गोली लगने से मौत हो गई थी। इस दोहरे हत्याकांड में रोहतक के गांव बनयानी निवासी जीतेंद्र उर्फ जीतू मुख्य शार्प शूटर था।

मुस्ताक मर्डर का गवाह था मोहित
मोहित राणा का गुनाह केवल यही था कि वह मुश्ताक मर्डर केस में मुख्य गवाह था। 4 दिन बाद उसे अमेरिका चले जाना था और इसकी सारी तैयारी पूरी हो चुकी थी। BR ग्रुप के सरगना भूप्पी राणा के साथी मुश्ताक का मर्डर 7 अगस्त 2014 को हुआ था। जब मोनू राणा और उसके साथियों ने बराड़ा के मेजबान रेस्टोरेंट के पास भूप्पी राणा व उसके साथियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी।
इस हमले में मुश्ताक के सिर व पेट में गोली लगी थी। उसने बाद में MMU मुलाना में दम तोड़ दिया था। हमले में बहलोलपुर जिला मोहाली निवासी अशोक की दाहिनी बाजू और मोहित छाती पर गोली लगने से घायल हुए थे। इस मामले में काला राणा का भी नाम था। मोहित राणा इस मामले में मुख्य गवाह था।

गोल्डी बराड़ द्वारा सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट।
गोल्डी बराड़ ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी
सोशल मीडिया पर इस खौफनाक मर्डर कांड की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने ली थी। मोहित राणा का नाम भूप्पी राणा गैंग से जुड़ा था। बराड़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए अंग्रेजी में लिखा था कि हां जी सतश्री अकाल, आज जो अंबाला कैंट विच डबल मर्डर होया, मोहित राणा ते ओदे साथी दा, ओह मैं गोल्डी बराड़ ते मेरे वीर काला राणा ने कराया है। ऐ साड्डे एंटी ग्रुप ने सपोर्ट करदे सी।
साड्डे विरोधी केस विच गवाह वी सी, जेड़े जूंदे हो तैयार रहो। सारयां नू कुत्ते दी मौत मारांगा, वेट एंड वॉच…। इसके साथ ही ये पोस्ट लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, काला जठेड़ी ग्रुप, जग्गू भगावनपुरिया व संपत्त नेहरा को टैग की गई थी।

भूप्पी राणा-लॉरेंस गैंग में दुश्मनी
अंबाला में भूप्पी राणा और लॉरेंस गैंग में भी आपसी विवाद है। 12 जुलाई 2019 को सेंट्रल जेल में दोनों गैंग के बदमाश भिड़ गए थे। दोनों के बीच करीब 80 लोग घायल हो गए थे। भूप्पी राणा गैंग ने जेल में लॉरेंस गैंग का काम करने वाले बंदी से मारपीट कर दी थी। उसी मामले में दोनों गुट के लोग आपस मे भीड़ गए थे। इस मारपीट में पुलिस वाले भी घायल हुए थे। बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस पंजाब की जेल में बंद है।