चंडीगढ़9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो।
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने फरीदकोट के गांव भाग सिंह वाला के बीडीपीओ ऑफिस में तैनात एक पंचायत सेक्रेटरी गुरप्रीत सिंह और गांव की सरपंच सिमरनीत कौर के पति गुरप्रीत सिंह को 5 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामले के शिकायतकर्ता हरबंस सिंह हैं।
शिकायतकर्ता हरबंस सिंह ने विजिलेंस को बताया कि BPL परिवारों को सरकारी योजना के तहत नए घर बनाने के लिए ग्रांट मिली है। उनकी मां के नाम पर स्वीकृत ग्रांट की तीसरी किस्त जारी करने के एवज में पंचायत सेक्रेटरी और गांव की सरपंच का पति उनसे 10 हजार रुपए रिश्वत मांग रहे थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने रिश्वत की रकम दो किस्तों में देने को कहा था।
फिरोजपुर विजिलेंस टीम की कार्रवाई
शिकायत और मामले के तथ्यों की जांच के बाद विजिलेंस की फिरोजपुर यूनिट के टीम ने आज आरोपियों को सरकारी गवाहों की उपस्थिति में 5 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू कर लिया। आरोपियों के खिलाफ फिरोजपुर रेंज के विजिलेंस थाने में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल विजिलेंस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।