बरनाला22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गिरफ्तार किए गए आरोपी।
बरनाला पुलिस ने लूटपाट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को काबू किया है। जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी सतवीर सिंह ने बताया कि पुलिस स्टेशन धनौला के प्रभारी लखविंदर सिंह की अगुआई में 4 आरोपियों को काबू किया है। आरोपी हरप्रीत, सुखदीप, गुरमेल और बरिंदर को पुलिस ने काबू करके उनके पास से दो आईफोन बरामद किए। इसके साथ ही एक पर कर कागजात बरामद की है।
आरोपियों से पूछताछ की जा रही है उन्होंने कहा कि इन आरोपियों से पूछताछ में चोरी की वारदातों के कई खुलासे होने की संभावना है। आरोपियों से बरामद हुआ मोबाइल फोन भी चोरी के हो सकते हैं। जिसकी जांच की जा रही है उनको अदालत में पेश करके रिमांड लिया जाएगा और पूछताछ की जाएगी। जिसे अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सके।