Amit Shah says, India fought most successful war against coronavirus in world under PM Narendra Modi s leadership | पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोरोना के खिलाफ सबसे सफल लड़ाई लड़ी: अमित शाह

0
147

भद्रावती: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व में कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे सफल लड़ाई लड़ी है और टीकाकरण अभियान की शुरुआत के साथ ही देश में इस महामारी के खिलाफ लड़ाई अंतिम चरण में पहुंच गई है. शाह ने कहा, ‘पूरी दुनिया कोरोना के खिलाफ लगभग एक साल से लड़ रही है, कई लोग जान गंवा चुके हैं. यह शायद सबसे मुश्किल लड़ाई थी, जिसमें मानवता ने ज्ञान, नवाचारों और पारस्परिक सहयोग के जरिये इस लड़ाई को लड़ा है.’

भारत ने कोरोना के खिलाफ सबसे सफल लड़ाई लड़ी

रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की बटालियन के एक नये परिसर की आधारशिला रखने के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने दुनिया में कोविड-19 के खिलाफ सबसे सफल लड़ाई लड़ी है. उन्होंने कहा कि महामारी के शुरुआती दिनों के दौरान, कुछ विशेषज्ञों ने भारत सहित कुछ देशों के बारे में चिंता व्यक्त की थी कि वे किस तरह एक बड़ी आबादी को सभालेंगे और स्वास्थ्य से संबंधित बुनियादी ढांचा कैसे तैयार करेंगे. उन्होंने कहा कि देश में संक्रमण की जांच के लिए केवल एक प्रयोगशाला थी. उन्होंने कहा, ‘आज हमारे पास 2,000 से अधिक प्रयोगशालाएं हैं.’ अमित शाह ने दावा किया कि भारत में इस महामारी से मृत्युदर कम और ठीक होने की दर अधिक है. उन्होंने कहा, ‘आज देश में निर्मित दो टीकों के साथ, हम कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को अंतिम चरण में ले गये है.’

आरएएफ की 97वीं बटालियन के लिए शिमोगा जिले में नया हेडक्वार्टर

उन्होंने अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को टीका लगाये जाने संबंधी फैसले का बचाव किया और इसके बारे में भ्रामक सूचना फैलाने वाले लोगों पर निशाना साधा. इससे पूर्व शाह ने शिमोगा जिले में भद्रावती के निकट आरएएफ की बटालियन के नये परिसर की आधारशिला रखीं. इस मौके पर मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और अन्य मौजूद थे. कर्नाटक सरकार ने आरएएफ की 97वीं बटालियन के मुख्यालय के लिए 50.29 एकड़ भूमि प्रदान की है.

Vaccination के पहले दिन इतने लोगों को लगा टीका, स्वास्थ्य मंत्री बोले- वायरस के अंत की शुरुआत

येदियुरप्पा को दिया धन्यवाद

परिसर में एक अस्पताल, एक केंद्रीय विद्यालय, सैनिकों के लिए आवासीय सुविधा, प्रशासनिक भवन, परिवार कल्याण केंद्र, एक स्टेडियम और स्विमिंग पूल सहित खेल सुविधाएं होंगी. शाह ने यह पहल करने और आरएएफ की एक नई बटालियन के परिसर के वास्ते जमीन देने के लिए येदियुरप्पा को धन्यवाद दिया. इस परिसर की लागत 230 करोड़ रुपये आयेगी. उन्होंने भद्रावती के लोगों को आश्वासन दिया कि केंद्रीय विद्यालय और स्टेडियमों को इस तरह से बनाया जाएगा कि स्थानीय लोग भी इन सुविधाओं का उपयोग कर सकें.

आरएएफ के योगदान की सराहना

देश में शांति का माहौल बनाये रखने और संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में उसकी भागीदारी के लिए आरएएफ के योगदान की प्रशंसा करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कुछ फिल्मों में पुलिस को एक अलग छवि के साथ पेश किया जाता है, लेकिन बहुत कम लोग ऐसी मुश्किल स्थितियों में उनके जैसा जीवन जीते हैं, वे त्यौहारों पर भी बिना छुट्टी के काम में लगे रहते हैं. उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से हम अपने पुलिस बलों को देखते हैं, उसे बदलने की आवश्यकता है.’ शाह ने कहा कि कानून व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से, केन्द्र सरकार ने हाल ही में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना की थी और उन्होंने येदियुरप्पा से कर्नाटक में इन विश्वविद्यालयों से संबद्ध कॉलेजों की शुरूआत करने को कहा.



Source link