Amit Shah said in Imphal, PM Modi changed gun culture in Northeast | पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर में बदल दी बंदूक की संस्कृति, अमित शाह ने कही ये बात

0
101

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का कहना है कि पूर्वोत्तर (Northeast) राज्यों की हिंसा और अलगाववाद की पुरानी पहचान जल्द ही बीते समय की बात हो जाएगी. यहां के युवा भी देश की मुख्यधारा के साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे. वे इंफाल (Imphal) में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. 

'पीएम Narendra Modi के दिल में बसता है पूर्वोत्तर', Imphal में Amit Shah ने कही ये बात

कामाख्या देवी के दर्शन के बाद बाहर निकलते गृह मंत्री अमित शाह



Source link