मुंबई. बीएमसी (BMC) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने एक कार्यक्रम के लिए दिल्ली की यात्रा के दौरान किसी भी कोविड-19 नियमों का उल्लंघन नहीं किया है. निर्देशक-निर्माता करण जौहर (Karan johar) की हाउस पार्टी में भाग लेने के कुछ दिनों बाद, आलिया भट्ट कोरोना की चपेट में आ गई थीं. इसी दौरान जब फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के एक प्रोमोशनल प्रोग्राम के लिए वह दिल्ली गईं, तो उन पर कोविड-19 के नियमों के तोड़ने के आरोप लगने लगे थे.
हालांकि, बीएमसी अधिकारी ने कहा कि आलिया भट्ट के दिल्ली जाने से पहले उनकी COVID-19 की रिपोर्ट निगेटिव आई थी और वह किसी भी कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं कर रही थीं. उन्होंने कहा, “आलिया भट्ट क्वारंटीन में नहीं थीं. उन्होंने आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी और इसलिए उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी.’
‘ब्रह्मास्त्र’ के मोशन पोस्टर लॉन्च के लिए गई थीं दिल्ली
आलिया दिल्ली में अयान मुखर्जी के ‘ब्रह्मास्त्र’ के मोशन पोस्टर लॉन्च के लिए मौजूद थीं. आलिया भट्ट के साथ-साथ रणबीर कपूर भी इस इवेंट का हिस्सा थे. इस बीच, एहतियात के तौर पर शुक्रवार सुबह बीएमसी कर्मचारी आलिया के घर सेनेटाइजेशन के लिए पहुंचे, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
रणबीर कपूर के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ में आएंगी नजर
बता दें, आलिया जल्द ही अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर के साथ नजर आने वाली हैं. हाल ही में रिलीज हुए इस फिल्म के मोशन पोस्टर को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) की इस फिल्म में पौराणिकता और आधुनिकता का मिलाजुला रूप देखने को मिलने वाला है. बात दें, यह फिल्म पांच भाषाओं में एक साथ रिलीज की जाएगी जिसमें हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू , मलयालम और कन्नड़ है. फिल्म को थ्री डी में रिलीज किया जाएगा.
अयान मुखर्जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है ‘ब्रह्मास्त्र’
माना जा रहा है इस फिल्म से दर्शकों को रणबीर कपूर के रूप में एक नया सुपरहीरो मिल सकता है. इस फिल्म में रणबीर और आलिया भट्ट के अलावा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार नागार्जुन (Nagarjun) भी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे. ‘ब्रह्मास्त्र’ डायरेक्टर अयान मुखर्जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. अपनी फिल्म को सफल बनाने के लिए दुनिया भर के स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Alia Bhatt, BMC