Abhishek Verma became first Indian to win Silver Medal in Archery World Cup Final in Hindi

0
261

भारतीय तीरंदाज अभिषेक वर्मा ने 24 अक्टूबर 2015 को मैक्सिको सिटी में आयोजित तीरंदाजी विश्व कप फाइनल के कंपाउंड वर्ग में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया. इसके साथ ही वह तीरंदाजी विश्व कप के फाइनल पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए. फाइनल में वह तुर्की के देमिर इलमागकली से 143-145 से हार गये.

वर्ष 2014 में, वर्मा ने रजत चौहान और संदीप कुमार ने दक्षिण कोरिया के इंचियोन में आयोजित एशियाई खेलों में पुरुषों की व्यक्तिगत कंपाउंड स्पर्धा में रजत पदक के साथ-साथ कम्पाउंड मेन्स व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक जीता था.

अभिषेक वर्मा ने व्रोकला, पोलैंड में आयोजित तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण में 15 अगस्त 2015 को कंपाउंड पुरुष व्यक्तिगत वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था.



Source link