- Hindi News
- Local
- Punjab
- Crackdown On Distributors Agents Selling SIM Cards On Fake Documents By Punjab Police
चंडीगढ़2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पंजाब DGP गौरव यादव।
पंजाब पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर नकली दस्तावेजों पर सिम कार्ड जारी करने वाले डिस्ट्रिब्यूटर/एजेंटों पर शिकंजा कसा है। पंजाब पुलिस ने कथित तौर पर नकली पहचान/ दस्तावेजों के आधार पर जारी किए गए 1.8 लाख से अधिक सिम कार्ड ब्लॉक करवा दिए हैं। यह जानकारी DGP पंजाब गौरव यादव ने दी है।
पंजाब पुलिस के आंतरिक सुरक्षा विंग द्वारा दूरसंचार विभाग (DOT) के सहयोग से नकली दस्तावेजों के आधार पर सिम कार्ड बेचने वाले डिस्ट्रीब्यूटर/एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। DGP गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा समूचे पंजाब में बीते तीन दिनों में IPC की धारा 420, 465, 467 और 471 के तहत 52 केस दर्ज किए गए हैं।
नकली दस्तावेजों पर सिम कार्डों की पहचान की मुहिम जारी
स्पेशल DGP आंतरिक सुरक्षा आरएन ढोके ने बताया कि उन्होंने दूरसंचार विभाग और दूरसंचार सेवा प्रदाताओं से कई मीटिंग के बाद यह कार्रवाई शुरू की। इसके लिए IGP काउंटर इंटेलिजेंस राकेश अग्रवाल को नोडल अफसर बनाया गया। बताया कि नकली दस्तावेजों द्वारा जारी सिम कार्डों की पहचान की मुहिम फिलहाल जारी है।
DGP ने बताया कि नकली दस्तावेजों के बूते एक ही फोटो के साथ विभिन्न नाम से करीब 500 सिम कार्ड जारी किए गए हैं।
एक पहचान पर विभिन्न मोबाइल नंबर जारी
स्पेशल DGP ने पंजाब के रिटेलर/ग्राहकों को KYC नियमों का पालन नहीं करने की सूरत में सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस विंग की विशेष टीमें जिला पुलिस से तालमेल कर उन सिम कार्ड रिटेलरों की पहचान के प्रयास में हैं, जिन्होंने एक पहचान के साथ विभिन्न मोबाइल नंबर जारी किए हैं।
ऐसे एजेंटों को ब्लैक लिस्ट करवाने के लिए दूरसंचार अथॉरिटी के समक्ष मुद्दा उठाया जाएगा। पुलिस उन लोगों का पता लगाने में भी जुटी है, जिनकी पहचान के नकली दस्तावेजों पर सिम कार्ड जारी किए गए हैं।