
ऑस्ट्रेलिया में कोविड से जुड़ा अजीब मामला सामने आया
Coronavirus: ऑस्ट्रेलिया में एक ही परिवार में तीन ऐसे बच्चे मिले हैं जो कि कभी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाए गए लेकिन टेस्ट में उनके शरीर में एंटीबॉडीज पाई गयी हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 19, 2020, 1:21 PM IST
साइंस जर्नल नेचर कमुनिकेशन में छपी एक स्टडी के मुताबिक अब तक तीन ऐसे बच्चे मिल चुके हैं जो कभी पॉजिटिव नहीं थे लेकिन टेस्ट में उनके शरीर में एंटीबॉडीज पायी गयी हैं. लाइला स्वेंको और टोनी के तीन बच्चे हैं जिनकी उम्र 6, 7 और 9 साल है. ये कपल बीते मार्च में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद कोविड पॉजिटिव हो गया था. लाइला ने बताया कि सब ठीक था और हमें अचानक महसूस हुए कि शायद हम कोरोना की चपेट में आ गए हैं. हमने टेस्ट कराया और हम संक्रमित निकले थे. हालांकि हम दोनों को ही अपने से ज्यादा अपने तीनों बच्चों की ज्यादा चिंता थी.
माता-पिता के साथ थे फिर भी नहीं हुआ कोविड
लाइला के मुताबिक उन्होंने बच्चों के साथ शादी समारोह में करीब डेढ़ हफ्ता बिताया था और इस दौरान सभी साथ ही थे. हालांकि तीनों बच्चों का टेस्ट नेगेटिव आया था और उनमें कोई लक्षण भी नहीं थे. इन बच्चों में से दो में जुकाम के लक्षण नज़र आए लेकिन एक बेटी स्वस्थ ही रही. तीनों के कई बार टेस्ट हुए और इन सभी में ये नेगिटिव ही थे. इलाज के बाद करीब एक महीने में लाइला और टॉम भी नेगेटिव हो गए थे.
हालांकि आखिरी टेस्ट के दौरान डॉक्टर ये देखकर हैरान रह गए कि बच्चों के PCR कोरोना टेस्ट रिजल्ट में उनके शरीर में एंटीबॉडीज मौजूद हैं. डॉक्टर्स ने एक बार फिर जांच की तो नतीजा वही रहा और बिना संक्रमित हुए और टेस्ट में पॉजिटिव निकले ही बच्चों के शरीर में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉयडीज विकसित हो गयीं थीं. डॉक्टर्स इस पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं लेकिन ये कैसे हुआ इसकी अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है.