Tuesday, April 16, 2024
HomeNationalविवादित भूमि पर राम मंदिर, मस्जिद के लिए अयोध्या में दूसरी जमीन-...

विवादित भूमि पर राम मंदिर, मस्जिद के लिए अयोध्या में दूसरी जमीन- 10 बिंदुओं में समझें सुप्रीम कोर्ट का पूरा फैसला

नई दिल्‍ली. अयोध्‍या केस (Ayodhya dispute verdict) में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शनिवार को बड़ा फैसला सुनाया है. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) की अध्‍यक्षता वाली पांच जजों की पीठ ने विवादित जमीन को रामलला विराजमान को देने का फैसला सुनाया. साथ ही सरकार को यह भी आदेश दिया कि वह सुन्‍नी वक्‍फ बोर्ड को अयोध्‍या में कहीं भी पांच एकड़ जमीन मुहैया कराए.

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की 10 प्रमुख बातें…

1. सुप्रीम कोर्ट ने विवादित जमीन को रामलला विराजमान को देने का फैसला सुनाया.2. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रामलला विराजमान को जमीन के लिए ट्रस्‍ट बनाया जाए. केंद्र सरकार 3 महीने में मंदिर के लिए योजना तैयार करे.

3. 2.77 एकड़ विवादित जमीन पर सरकार का हक रहेगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राम जन्मभूमि एक न्यायिक व्यक्ति नहीं हैं.

4. विवादित जमीन को लेकर बनने वाले ट्रस्‍ट में निर्मोही अखाड़े को जगह दी जाए. हालांं‍कि जमीन को लेकर निर्मोही अखाड़े और सुन्नी वक्फ बोर्ड के दावे खारिज किए गए.

5. एएसआई की रिपोर्ट में जमीन के नीचे मंदिर के सबूत मिले. प्राचीन यात्रियों ने जन्‍मभूमि का जिक्र किया है.

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का पूरा फैसला by Saad Bin Omer on Scribd


6. सुप्रीम कोर्ट ने रामलला विराजमान को कानूनी मान्यता दी. लेकिन राम जन्मभूमि को न्यायिक व्यक्ति नहीं माना. सीजेआई रंजन गोगोई ने फैसला पढ़ते हुए कहा कि खुदाई में मिला ढांचा गैर इस्लामिक था.

7. अंदरूनी हिस्‍सा विवादित है. हिंदू पक्ष ने बाहरी हिस्‍से पर दावा साबित किया है.

8. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इतिहास जरूरी है, लेकिन इन सबमें कानून सबसे ऊपर है, सभी जजों ने आम सहमति से फैसला लिया है. आस्‍था पर जमीन के मालिकाना हक का फैसला नहीं.

9. संविधान की नजर में सभी आस्‍थाएं समान हैं. कोर्ट आस्‍था नहीं सबूतों पर फैसला देती है.

10. सीजेआई रंजन गोगोई ने फैसला पढ़ते हुए कहा कि सभी धर्मों को समान नजर से देखना सरकार का काम है. अदालत आस्था से ऊपर एक धर्म निरपेक्ष संस्था हैं.

यह भी पढ़ें: Ayodhya Verdict: मुस्लिम पक्ष ने कहा- ‘हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्‍मान करते हैं, लेकिन संतुष्‍ट नहीं’

Ayodhya Land Dispute Verdict: अयोध्‍या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की खास बातें

Source link

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments