[ad_1]
अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का कहना है कि उनकी ख़राब क़िस्मत की वजह से ही उनकी फ़िल्म की हीरोइन ने फ़िल्म छोड़ दी.
इन दिनों फ़िल्म ‘रमन राघव 2.0’ के प्रमोशन में व्यस्त नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने बीबीसी से बातचीत में ऐसा कहा है.
हाल ही में नवाज़ की फ़िल्म ”बाबूमोशाय बंदूकबाज” की हीरोइन चित्रांगदा सिंह फ़िल्म से अलग हो गई हैं.
चित्रांगदा सिंह के अचानक फ़िल्म छोड़ने पर नवाज़ कहते हैं, ”मेरी किस्मत ऐसी है कि इतनी मुश्क़िल से हीरोइन मिली थी और एक अंतरंग दृश्य को फ़िल्माने के दौरान वो भी छोड़ कर भाग गईं. अब शायद किसी लड़के के साथ ही फ़िल्म बनानी पड़ेगी.”
हॉलीवुड का रूख करने के बारे में वो कहते हैं, “जिस तरह से पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड का जुनून होता है, उसी तरह बॉलीवुड के कलाकारों को हॉलीवुड का जुनून है.”
उन्होंने कहा, ”जो कलाकार अपने अाप को अाधा अधूरा समझते होंगे या जिनकी गाड़ी यहां नहीं चल रही होगी, वो वहां जाते होंगे.”
विश्वस्तरीय सिनेमा के बारे में नवाज़ ने कहा, “विश्व का बेस्ट सिनेमा फिलहाल मराठी फ़िल्म सिनेमा है. एक अर्टिस्ट के तौर पर मैं पहले मराठी फ़िल्में करना चाहूंगा.”
वो आगे कहते हैं कि हॉलीवुड में भी बॉलीवुड की ही तरह गिन के 4 -5 फ़िल्में अच्छी बनती हैं, बाकी तो प्रोजेक्ट बनते हैं.
वो कहते है कि हॉलीवुड भी उन फ़िल्मों से दर्शकों को अाकर्षित करने की कोशिश करता है और उन्हीं में अफ्रीका, एशिया से कलाकार लिए जाते हैं.
फ़िल्मों के कंटेंट पर टिप्पणी करते हुए नवाज़ ने कहा, “हॉलीवुड में सुपरमैन, स्पाईडरमैन साइंस फिक्शन फ़िल्में ही बनती हैं, जो बच्चों के लिए होती हैं. वहां फिलहाल धारावाहिक अच्छे बन रहे हैं. वहां जाने के लिए पैसा लगता है.”
साठ के दशक की मुंबई के सीरियल किलर रमन राघव पर अाधारित फ़िल्म “रमन राघव 2.0” में नवाज़ रमन राघव की भूमिका निभा रहे हैं.
अपनी इस भूमिका के बारे में नवाज़ कहते हैं, “गब्बर तो काल्पनिक था, लेकिन रमन राघव से तो बच्चे असल में डरते थे.”
हालांकि नवाज़ुद्दीन को इस बात की खुशी है कि उनकी फ़िल्म पर सेंसर की कैची नहीं चली.
अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म 24 जून को रिलीज़ हो रही हैं. इस फ़िल्म में विक्की कौशल भी अहम भूमिका मे नज़र अाएंगे.
[ad_2]
Source link