लुधियाना2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मेरी लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर अभियान को आगे ले जाने के साथ विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने स्वच्छता और आरआरआर केंद्रों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए नगर निगम (एमसी) से हाथ मिलाया। स्टूडेंट्स के जरिए आरआरआर केंद्रों पर पुरानी-इस्तेमाल की गई वस्तुओं को दान करने के लिए जागरुकता किया जा रहा है। विभिन्न स्कूलों के छात्र और फैकल्टी भी आरआरआर केंद्रों में पुरानी/इस्तेमाल की गई वस्तुओं का दान कर रहे हैं।
अभियान के तहत स्कूल स्तर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई जा रही है। सीएसओ अश्वनी सहोता व कम्युनिटी फेसिलिटेटर कुलजीत कौर ने बताया कि एसडीपी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं को एसडीपी कॉलेज फॉर गर्ल्स में स्थापित आरआरआर सेंटर ले जाया गया।
छात्रों ने अभियान में भाग लेकर आसपास के क्षेत्रों में निवासियों के बीच जागरुकता फैलाई। चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर अमीर सिंह बाजवा व कम्युनिटी फेसिलिटेटर अंजू बाला ने बताया कि बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों को मेट्रो रोड पर पास के आरआरआर सेंटर ले जाकर अभियान से अवगत कराया गया।
छात्रों ने आसपास को साफ रखने की शपथ ली। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जमालपुर अवाना में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं।