Tuesday, October 3, 2023
HomeNationalलक्षद्वीप के प्रशासक और पूर्व IB चीफ दिनेश्वर शर्मा का निधन

लक्षद्वीप के प्रशासक और पूर्व IB चीफ दिनेश्वर शर्मा का निधन

नई दिल्लीः लक्षद्वीप के प्रशासक दिनेश्वर शर्मा का फेफड़े संबंधी बीमारी के चलते शुक्रवार को निधन हो गया. वह 66 वर्ष के थे. खुफिया ब्यूरो (आईबी) के पूर्व निदेशक शर्मा को अक्टूबर 2019 में लक्षद्वीप का प्रशासक नियुक्त किया गया था. इससे पहले, वह जम्मू कश्मीर के लिए केंद्र के वार्ताकार थे. शर्मा 1976 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और केरल कैडर से संबद्ध थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति कोविंद ने शर्मा के निधन पर शोक प्रकट किया है.

शर्मा की उपलब्धियां
शर्मा को अक्टूबर 2019 में केंद्र शासित क्षेत्र लक्षद्वीप का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था. उन्हें पूर्वोत्तर राज्यों में विभिन्न संगठनों के साथ शांति वार्ता के लिए 30 मई 2017 को भारत सरकार का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था. उन्हें जम्मू कश्मीर के निर्वाचित प्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों और संबद्ध लोगों से बातचीत के लिए 25 अक्टूबर 2017 को केंद्र का वार्ताकार नियुक्त किया गया था.

उनके निधन पर राष्‍ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘लक्षद्वीप के प्रशासक श्री दिनेश्वर शर्मा का निधन हो जाना स्तब्ध कर देने वाला है. वह एक बेहतरीन पुलिस अधिकारी थे. वह आंतरिक सुरक्षा मामलों के विशेषज्ञ थे. उनके परिवार एवं मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ’’

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘लक्षद्वीप के प्रशासक दिनेश्वर शर्मा जी ने भारत की पुलिस प्रणाली एवं सुरक्षा एजेंसियों में लंबा योगदान दिया. वह अपने करियर में आतंकवाद एवं उग्रवाद के खिलाफ कई संवेदनशील अभियानों में शामिल रहे. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. ओम शांति. ’’

अमित शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘लक्षद्वीप के प्रशासक श्री दिनेश्वर शर्मा जी के निधन से बहुत दुखी हूं. उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा के समर्पित अधिकारी के तौर पर अत्यंत समर्पण के साथ राष्ट्र की सेवा की. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ओम शांति.’’

ये भी पढ़ें-नए कृषि कानून को लागू करने या न करने का अधिकार राज्य सरकार के पास नहीं: CM केजरीवाल



Source link

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

%d bloggers like this: