[ad_1]
अभिनेता रणवीर सिंह का कहना है कि वो दीपिका पादुकोण के लिए उम्रभर इंतजार करने को तैयार हैं.
पुणे में हुए इस कार्यक्रम में दीपिका भी मौजूद थीं, जब दीपिका से पूछा गया कि क्या वह भी रणवीर के लिए जिंदगी भर इंतजार करने को तैयार हैं?
इस पर दीपिका ने आश्चर्य हो कर कहा, “क्या? आपको उससे पूछना चाहिए कि किस संदर्भ में उसने यह बात कही है, इंतजार किसी रेस्तरां में या..”, बाद में रणवीर ने स्पष्ट किया कि यह बात महज एक मज़ाक का हिस्सा था.
दरअसल बात यह थी कि रणवीर और दीपिका को समारोह स्थल तक पहुंचने में देरी हो गई. इसके लिए उन्होंने दर्शकों से माफी मांगी.
रणवीर ने मज़ाकिया अंदाज में कहा, “मुझे बताया गया कि लोग सुबह नौ बजे से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन दीपिका इतनी खूबसूरत हैं कि मैं जिंदगी भर उनका इंतजार कर सकता हूं.”
रणवीर और दीपिका पहले ‘रामलीला’ में एक साथ काम कर चुके हैं और जल्द ही वह ‘बाजीराव मस्तानी’ में साथ नजर आएंगे.
इस फ़िल्म में प्रियंका चोपड़ा भी उनके होंगी.
शाहरुख़ से टक्कर
कयास लगाए जा रहे हैं कि बॉक्स ऑफिस पर “बाजीराव मस्तानी” की जंग शाहरुख़ खान की आने वाली फ़िल्म ‘दिलवाले’ से हो सकती है.
इस पर दीपिका का कहना है, “हम इससे चिंतित नहीं हैं दोनों ही अलग तरह की फ़िल्में हैं और दोनो को ही दर्शक पसंद करेंगे”.
दीपिका का मानना हैं की वे एक कलाकार है और फ़िल्म के व्यापार पर ज़्यादा ध्यान नहीं देती.
रणवीर और दीपिका की फ़िल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ 18 दिसंबर को रीलीज़ होगी.
[ad_2]
Source link