भूतपूर्व पेंग्विन इंडिया प्रकाशक चिकी सरकार द्वारा प्रकाशन कंपनी जॉगरनट का शुभारंभ

0
328

पेंग्विन इंडिया के पूर्व  प्रकाशक और रैंडम हाउस इंडिया के एडिटर-इन चीफ  चिकी सरकार ने अपनी  प्रकाशन कंपनी जॉगरनट का शुभारंभ किया

Sep 24, 2015 19:04 IST

23 सितंबर  2015 को  पेंग्विन इंडिया के पूर्व  प्रकाशक और रैंडम हाउस इंडिया के एडिटर-इन चीफ  चिकी सरकार ने अपनी  प्रकाशन कंपनी जॉगरनट का शुभारंभ किया.

सरकार ने इस कंपनी की स्थापना Web18  के पूर्व सीईओ दुर्गा रघुनाथ के सहयोग से की. वर्तमान में दुर्गा रघुनाथ फर्स्टपोस्ट नामक समाचार पोर्टल के सीईओ और सह- संस्थापक हैं.

जॉगरनट के बारे में
नवगठित प्रकाशन फर्म जॉगरनट अप्रैल 2016 से प्रति वर्ष 50 शीर्षकों का प्रकाशन करेगा. उनका वितरण और संग्रह हैसेट इण्डिया द्वारा किया जायेगा.

कंपनी का जोर डिजिटल प्रकाशन पर होगा और यह जल्द ही अपने डिजिटल कार्यक्रम भी शुरू करेगी.

इस कंपनी के मुख्य निवेशकों में फेबिन इण्डिया के मुख्य निदेशक बिलियम विसेल, इंफोसिस के सह –संस्थापक और पूर्व सीईओ नंदन नीलकेनी और भारत में बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के सीईओ नीरज अग्रवाल हैं.

Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1  Current Affairs App

 

Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS



Source link