लुधियाना8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो।
पंजाब के लुधियाना में खन्ना पुलिस ने बिना लाइसेंस के चल रहे 2 IELTS सेंटरों पर रेड की। दोनों सेंटरों को पुलिस ने सील कर दिया है। थाना सदर खन्ना और स्पेशल ब्रांच इंचार्ज को सूचना मिली थी कि सेंटरों पर युवाओं से धोखाधड़ी की जा रही है।
बिना लाइसेंस वाले IELTS सेंटर छात्रों को मंजूरशुदा कहकर एडमिशन दे रहे हैं। जिसके बाद तुरंत एक्शन लेते हुए स्पेशल टीमें बना कर IELTS सेंटरों पर में रेड की। पुलिस ने इस मामले में दोनों संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने गांव दहेड़ू में सिमरनजीत कौर घर के अंदर एसके IELTS सेंटर और कृष्णा नगर की स्ट्रीट नंबर 9 निवासी मीनू चोपड़ा के के घर में मीनू IELTS डाट कॉम पर रेड की। दोनों सेंटरों के संचालकों के खिलाफ DSP सब डिवीजन खन्ना द्वारा कार्रवाई की जा रही है।