पठानकोट: इन दिनों जहां बारिश ने देश के अलग-अलग राज्यों में जलभराव की स्थिति पैदा की हुई है वहीं जिला पठानकोट का सिविल एयरपोर्ट रोड चक्की दरिया में तेज पानी के बहाब की भेंट चढ़ गया। जिस वजह से एयरपोर्ट को जाने वाला एक मात्र रास्ता पानी के तेज बहाब में बह गया। साथ ही इस रास्ते से लगती मिल्ट्री अस्पचाल की दीवार भी इसकी भेंट चढ़ गई। वहीं स्थानीय लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि यह पंजाब के सिविल एयरपोर्ट पठानकोट और हिमाचल के दर्जन के करीब गांव को जोड़ने वाला एकमात्र रोड बहने से सड़क के दोनों और खड़े लोग अपने घरों को जाने के लिए अब कोई विकल्प नहीं ढूंढ पा रहे हैं।
आपको बता दें कि एयरपोर्ट को जाने वाला यह रास्ता हिमाचल सरकार के अंतर्गत आता है। कई बार लोगों द्वारा इस संबंधी आवाज भी उठाई गई है लेकिन इसके बावजूद हिमाचल सरकार द्वारा यहां कोई पुख्ता कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जिस वजह से हर साल यह रोड खत्म होने की कगार की ओर बढ़ती जा रही है। इस बार बारिश के कारण तो यह रास्ता आने जाने वालों के लिए बिल्कुल ही बंद हो गया। वहीं इस दरिया के किनारे मिल्ट्री अस्पताल की दीवार भी थी जो इस चक्की दरिया की भेंट चढ़ गई। ऐसे में स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए अपील की गई कि इस समस्या का जल्द से जल्द कोई ना कोई हल निकाला जाए ताकि लोग अपने घरों को जा सके।