कपूरथला6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी डिवीज़न के तलवंडी पुल के पास आज सुबह बाइक सवार बस कंडक्टर से तीन बदमाशों दवारा घेर कर पीटने और कैश बैग में रखी 30 हजार रुपये की नकदी लूट कर फरार होने के मामले को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। DSP सुल्तानपुर लोधी बबनदीप सिंह ने बताया कि मास्टरमाइंड महिला सहित 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है हालांकि महिला का पति फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
बता दें कि लूट की घटना समीपवर्ती CCTV में कैद हो गई, जोकि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गए। जिसके बाद थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस हरकत में आई और मामले की तफ्तीश में जुट गई। पुलिस का दावा है कि उन्होंने दो घंटे में मामले को ट्रेस कर लिया है। वहीँ जख्मी बस कंडक्टर को सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में भर्ती करवाया गया है।
DSP सुल्तानपुर लोधी बबनदीप सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह लगभग 9 बजे गांव कालेवाल वासी बस कंडक्टर बलजिंदर सिंह से तीन बाइक पर सवार छह-सात हथियारबंद बदमाशों ने उसे सड़क के बीच घेर लिया था। और लोहे की राड व दातरों से उस पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी किया था। बदमाश उसके कैश बैग में रखी 30 हजार रुपये की नकदी जबरन लूट कर फरार हो गए थे।
जख्मी बस कंडक्टर बलजिंदर सिंह ने हमलावरों में से करणप्रीत सिंह वासी मेहतपुर, मनदीप सिंह वासी लोहियां, गुरतेज सिंह वासी कोठा तथा जोबनप्रीत सिंह वासी राइवाल को पहचान लिया था। बलजिंदर सिंह ने बताया कि उसने करीब एक साल पहले सपनमनप्रीत कौर से 1.6 लाख रुपये उधार लिए थे। जो उसने उसे लौटा भी दिए थे, फिर भी वह उससे और पैसों की मांग करती थी। पैसे देने से मना करने पर सपनमनप्रीत कौर ने उसको धमकाया था कि वह अब उसे सबक सिखाएगी, जिसकी रंजिश के चलते उसने बदमाश भेजकर लूट की नियत से हमला करवाया है।
DSP ने यहाँ भी बताया कि बलजिंदर सिंह के बयान पर FIR दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की। उन्हाेंने दावा किया कि FIR दर्ज कर ASI लखबीर सिंह ने मास्टरमाइंड सपनमनप्रीत कौर वासी मोहल्ला शाह सुल्तानपुर मेहतपुर को तफ्तीश में शामिल किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सपनमनप्रीत कौर, मनदीप सिंह, गुरतेज सिंह, जोबनप्रीत सिंह उर्फ जोई को गिरफ्तार कर लिया। जबकि सपनमनप्रीत कौर का पति करनप्रीत सिंह फरार हो गया।
DSP ने कहा कि फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मास्टरमाइंड सपनमनप्रीत कौर पर पहले भी थाना लोहियां में नशा बेचने और मारपीट के केस दर्ज हैं। उन्होंने दावा किया पुलिस ने दो घंटे में ही मामला ट्रेस कर लिया है।