
सिख समुदाय के लोगों की इस कारनामे के लिए काफी तारीफ हो रही है (सांकेतिक फोटो)
कनाडा (Canada) के कैलगरी शहर के बुजुर्ग सिख पुरुषों (old sikh men) के इस ग्रुप की दो लड़कियों को बचाने के कारनामे के बाद बहुत तारीफ (praise) हुई है. लेकिन यह शायद लड़कियों (girls) को बचाने में उनका वह तरीका था जिसने सभी का ध्यान खींचा है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 17, 2020, 9:46 PM IST
कनाडा मीडिया के ग्लोबल नेशनल ने इस घटना का एक वीडियो भी ट्वीट किया है. कनाडा (Canada) के कैलगरी शहर के बुजुर्ग सिख पुरुषों (old sikh men) के इस ग्रुप की दो लड़कियों को बचाने के कारनामे के बाद बहुत तारीफ (praise) हुई है. लेकिन यह शायद लड़कियों (girls) को बचाने में उनका वह तरीका था जिसने सभी का ध्यान खींचा है.
लड़कियों को डूबता देख तुरंत उतारीं पगड़ियां
जब तालाब में डूब रही किशोर लड़कियां मदद के लिए चिल्ला रही थीं, तो बुजुर्ग लोग अपनी नियमित वॉक कर रहे थे. लड़कियों की चीख सुनते ही ये बुजुर्ग उन्हें बचाने की कोशिश में जुट गए. लेकिन उन्हें यह भी पक्का करना था कि वे खुद झील में न गिरें. इसलिए उन्होंने एक प्लान का सहारा लिया.उन सभी ने अपनी पगड़ी उतारी और इससे एक लंबी रस्सी बनाने के लिए एक साथ बांध दिया. इस घटना के गवाह रहे कुलबिंदर बंगा ने बताया, “उन्हें एक आइडिया आया, जैसे ही उन्होंने लड़कियों को डूबते देखा, उन्होंने अपनी पगड़ी उतार दी.”
लेकिन बचाने में पगड़ी नहीं आ सकी काम
यह पुरुषों का समूह, जिनमें 10 बुजुर्ग सिख शामिल हैं, दुर्भाग्यवश वे इस तरह से भी लड़कियों को बचाने में सफल नहीं हो सके. उनकी पगड़ी की रस्सी दूर तक नहीं पहुंची. तब उन्होंने एक पड़ोसी के बगीचे से पानी का पाइप लाकर उससे लड़कियों को बचाया.
One of the reasons Sikhs wear a Dastaar (turban) is because it represents a beacon.In times of need, find someone wearing a Dastaar and they will help you.This story embodies this spirit in the most Canadian way.I am so thankful these two women found their way to safety. https://t.co/7xMDZfMIIa
— Jagmeet Singh (@theJagmeetSingh) November 2, 2020
यह भी पढ़ें: क्या आप खरीदना चाहेंगे आयरलैंड के इस भूतहे घर को, जहां रहता है ‘शैतान’? जानिए क्या है दाम
एक और राहगीर दूसरी लड़की को बचाने में कामयाब रहा. सौभाग्य से सभी सुरक्षित बचा ली गईं और लड़कियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई. इस बचाव अभियान ने कनाडा के न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के नेता जगमीत सिंह का ध्यान भी आकर्षित किया. इस सिख, राजनेता ने सरदारों की त्वरित सोच के लिए उनकी प्रशंसा की.