बड़ोह-होशियारपुर, नगरोटा-चंडीगढ़ के लिए बस सेवा को हरी झंडी

0
240

नगरोटा बगवां (कांगड़ा)। विधायक अरुण कुमार ने मंगलवार को बड़ोह में बड़ोह-होशियारपुर तथा नगरोटा-चंडीगढ़ बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने बताया कि प्रात: आठ बजे बड़ोह-होशियारपुर वाया बने दी हट्टी, देहरा, भरवाईं, गगरेट रूट पर बस सेवा उपलब्ध रहेगी। इससे बड़ोह तथा इसके आसपास की करीब दर्जन पंचायतों के लोगों को होशियारपुर या पंजाब के अन्य शहरों में जाने के लिए बेहतर सुविधा मिलेगी।
वहीं एचआरटीसी की बस सुबह 7:15 बजे नगरोटा से चंडीगढ़ वाया कंडी बड़ोह, ज्वालाजी, अंब, ऊना, नालागढ़, बद्दी, पिंजौर के लिए रवाना होगी। विधायक ने कहा कि नगरोटा विधानसफा क्षेत्र के लोगों को सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा परिवहन की बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।